ना रहे गा बांस ना बजेगी बांसूरी.. More Read..

(शाहपुर कंडी टाउन शिप के चीफ कार्यलय के सामने लगे टावर से हटाया गया प्लेट फार्म)

चीफ कार्यलय के सामने टैलीफोन टावर के प्लेटफार्म को हटाया

आरएसडी बांध परियोजना द्वारा टैलीफोन टावर को किया जायेगा डिस्मैंटल

टैलीफोन टावर के इद्र गिद्र कंडीली तार लगा कर दरवाजे को किया सील

बांध परियोजना ऐक तीर से दो निशाने लगाने को तैयार 

संवादाता सहयोगी 6283622953 जुगियाल / पठानकोट (के.के हैप्पी : रणजीत सागर बांध परियोजना की दूसरी इकाई शाहपुर कंडी बैराज परियोजना से विस्थापित हुये बैराज औसतियों के बार बार रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुर कंडी टाउन शिप के चीफ इंजीनियर के कार्यलय समक्ष 180 फीट उच्चे टावर चढऩे से तंग आ कर बांध प्रशासन ने ना रहे गा बांस ना बजे गी बासूरी की नीती अपनाते हुये इस टावर को डिस्मैंटल करने की योजना तैयार की है जिस के लिये सब से जरूरी कार्य इस टावर के माध्य मे बने प्लेटफार्म को मात्र उपर जाने का रास्ता रख कर बाकी प्लेट फार्म को उत्तार लिया गया है इसी के साथ टावर के पैरों मे लगभग 10 फीट उच्ची कंडीली तार लगा कर उस पर लगे टीन के दरवाजे को वैलडिंग कर सील कर दिया गया है। इसी प्रकार जिला प्रशासन ने भी मलिक पूर मे बनी टंकी यहां बैराज औसती अपने हथियार की तरह प्रयोग करते थे उसके आस पास भी 10 फीट उच्ची दीवार करवा कर उसके उपर कंडीली तार लगावा दी थी।  

(टावार के इद्र गिद्र लगाई कंडीली तार और सील किया दरवाजा)

उल्लेखनीय है कि 20 मार्च 2019 को बैराज औसती मलिक  पूर की टंकी पर अपनी मांगे मनवाने के लिये चढ़े थे उस के बाद 5 अगस्त को दूसरी बार फिर मलिक पूर टंकी पर चढ़े। इस के बाद 6 जुलाई 2020 को पहली बार शाहपुर कंडी टाउन शिप के 180 फीट उच्चे टावर के माध्य मे बने प्लेट फार्म पर चढ़े तथा अब दूसरी बार 7 सितंबर 2020 को फिर उसी प्लेट फार्म पर जा बैठे और बड़ी कोशिश के साथ उनको 8 सितंबर को नीचे उतारा गया।

हर बार बैराज औसतियों को मात्र आश्वासन ही मिला और अब इस बार जिला डिप्टी कमीश्नर के आदेशों की पालना ना करने पर बैराज औसतियों के उपर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मौके पर बांध परियोजना के अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि यह शाहपुर कंडी टाउन शिप की पुरानी टैलीफोन ऐक्सचेंज का टावर था जो अब कार्य नही कर रहा है इस लिये इस को विभाग की ओर से डिस्मैंटल किया जा रहा है। इसी के साथ ही बांध प्रशासन ऐक तीर से दो निशाने करने को तैयार है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply