सेखवां सेंटर में विदेश से लौटे क्वारेंटाइन 7 लोगों की कोरोना टैस्ट सैंपलिंग, एक नए यात्री को किया क्वारेंटाइन


बटाला / कादियां 15 सितंबर (अविनाश / अशोक नैय्यर) : सेहत विभाग की ओर से सरकारी स्कूल होस्टल सेखवां में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में विदेश से लौटे क्वारेंटाइन किए हुए 7 लोगों की सोमवार को कोरोना टैस्ट सैंपलिंग और एक नया यात्री रिसीव करके क्वारेंटाइन किया है।जानकारी देते हुए सहायक मलेरिया अफ़सर रशपाल सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक के आदेशों तथा सिविल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद के निर्देशों पर एसएमओ काहनूवान डॉक्टर इक़बाल सिंह मुलतानी के नेतृत्व में सेहत विभाग की टीम ने क्वरेंटाइन किए हुए विदेश से लौटे जिला गुरदासपुर के विभिन्न स्थानों के 7 लोगों की पांचवें दिन सोमवार को कोरोना टैस्ट सैंपलिंग की है।यहीं रविवार देर शाम को दुबई देश से लौटे जिला गुरदासपुर के एक यात्री को रिसीव कर के सात दिन के लिए क्वारेंटाइन किया है। इस नए और पहले से क्वारेंटाइन किए लोगों की मेडिकल/स्क्रीनिंग की गई है इसमें सभी नार्मल पाए गए हैं।सेंटर में क्वारेंटाइन विदेशी यात्रियों की संख्या 9 हो गई है। इस अवसर पर सहायक मलेरिया अफ़सर रशपाल सिंह , सीएचओ ऐंजला,आरएमओ सेखवां डॉक्टर दविंदर कौर , सेहत कर्मचारी जोगा सिंह, प्रताप सिंह , अमोलक सिंह,सुखविंदर सिंह , मास्टर निशान सिंह चाहल भी उपस्थित थे।
—————-




फ़ोटो सेखवां सेंटर में विदेश से लौटे लोगों की सैंपलिंग और स्क्रीनिंग करती सेहत विभाग की टीम।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply