गुरदासपुर 20 सितंबर ( अश्वनी ) :- इंप्रूवमंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर- 1 में विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा बच्चों के लिए पार्क व ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। वहीं विधायक द्वारा पार्क के नवीनीकरण का काम भी शुरु करवा दिया गया।
विधायक पाहड़ा ने बताया कि स्कीम नंबर एक में उनकी ओर से ओपन जिम व बच्चों के लिए पार्क का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक हलके में विकास कार्य युद् स्तर पर करवाए जा रहे हैं। जिसके चलते विधानसभा हलका गुरदासपुर में भी विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर की पार्कों को डिवेलप किया जा रहा है।
गांवों मं छप्पड़ों को थापर माडल के तहत बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरु नानक पार्क के लिए 25 लाख रुपये सरकार द्वारा उनके खाते में डाल दिए गए हैं। पार्क के नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब तरक्की की राह पर है। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को डिवेलप किया जा रहा है। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा भी उस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp