बड़ी ख़बर: मशहूर अभिनेत्री आशालता की कोरोना वायरस से मौत, फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ की मां बनी थीं आशालता ::

मुंबई : मराठी, हिंदी फिल्मों और रंगमंच की कलाकार आशालता वाबगांवकर का सतारा के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया है । 

वह चार दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ती रहीं। वह 79 साल की थीं। पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह गंभीर हालत में थी। 

Advertisements

जानी मानी फिल्म और थिएटर कलाकार आशालता का कोरोना से निधन

आशालता के नाम से मशहूर गोवा में पैदा हुई अभिनेत्री को कोविड-19 का संक्रमण एक टेलीसेरियल की शूटिंग के दौरान हुआ था। पिछले तीन दिनों से उनकी हालत काफी खराब थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हफ्ते पहले उन्होंने नए पौराणिक शो ‘आई माज़ी कलुबाई’ की शूटिंग शुरू की थी।

Advertisements

इसी दौरान वो कोविड की चपेट में आईं.  इस शो के 20 से 22 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। हालांकि आशालता एकलौती ऐसी थी, जिनकी कोविड के कारण हालत ज्यादा खराब हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
 
कहा जा रहा है कि मुंबई से एक डांस ग्रुप को एक गाने के शूट के लिए बुलाया गया था और उनके जरिए ही शो के सदस्यों में कोरोना वायरस फैला। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।अभिनेत्री आशालता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। उन्होंने 100 से अधिक फिल्में, नाटक और सीरीज की है।

Advertisements

फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ की मां बनी थीं आशालता 
आशालता वाबगांवकर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जंजीर’ थी। जिसमें आशालता वाबगांवकर ने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाकर अपनी पहचान बना ली थी। यह फिल्म साल 1973 में आई थी।

.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply