भारत विकास परिषद द्वारा होगी देह संभाल फ्रीजर की सेवा

(शाहपुर कंडी टाउन शिप मे मंदिर के बाहर जगह का चुनाव करते हुये मंदिर और भारत विकास परिषद के अधिकारी) 

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर अलग से रखने के लिए होगा कमरे का निर्माण

Advertisements

जुगियाल (पठानकोट) 22 सितंबर(के.के हैप्पी) : क्षेत्र मे सेवा के उदेश्य से कार्य कर रही भारत विकास परिषद शाखा शाहपुर कंडी टाउन शिप की ओर से स्थानीय श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप के सहयोग से क्षेत्र के लिये डेड बाडी फ्रीजर की व्यवस्था करने जा रही है जिस के रखने के लिये एक विशेष बैठक सनातन धर्म सभा के पद अधिकारियों और भारत विकास परिषद के प्रांतीय और स्थानीय अधिकारियों के बीच हुई। बैठक मे फैसला लिया गया कि भारत विकास परिषद शाखा शाहपुर कंडी टाउन शिप द्वारा दिये जाने वाले डेड बाडी फ्रीजर को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर ऐक अलग से कमरा बनवा कर रखा जाये गा जिस के गेट की चाबी मंदिर मे एक नियुक्त स्थान पर रखी जाये गी। इस मौके पर सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंदिर के प्रांगण के बाहर एक कमरा बना कर उसके आगे शटर लगाया जायेगा। इस मशीन को प्रयोग करने के लिये लेजाने और वापिस छोड़ कर जाने की जिमेदारी प्रयोग करने वाले की होगी। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि यह भारत विकास परिषद का ऐक सराहीनय योगदान है। उन्होने कहा कि इस से पहले इस क्षेत्र मे कोई भी ऐसा डेड बाडी फ्रीजर नही है और इस की क्षेत्र वासियों को जरूरत भी थी। जिस के लिये वह पूरी सभा और क्षेत्र वासियों की ओर से भारत विकास परिषद शाखा शाहपुर कंडी टाउन शिप का आभार प्रगट करते है। इस मौके पर भारत विकास परिषद के राकेश महाजन, कमल ने बताया कि यह डेड बाडी फ्रीजर अधुनिक सुविधायों से लैस है जो कि अंबाला की ऐक बेहतरीन कंपनी द्वारा तैयार किया गया है और सोमवार यां मंगलवार को यह यहां पहुंच जाये गा। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, जतिंदर अरोड़ा, राकेश महाजन, कमल कृष्ण, शिव प्रकाश, महावीर शर्मा,  सोहन सिंह, सुशील कुमार, विजय गुलेरिआ, विक्रम सिंह के इलावा अन्य मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply