श्री अद्वैत स्वरूप संयास आश्रम खद्दावर में परसोत्तम मास पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

सुजानपुर 27 सितंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : श्री अद्वैत स्वरूप संयास आश्रम खद्दावर में स्वामी दिनेशा नंद  महाराज की अध्यक्षता में परसोत्तम मास के उपलक्ष में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर स्वामी जी ने अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालुओं को निहाल किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से परसोत्तम मास के महत्व संबंधी बताते हुए कहा कि इस माह में किया गया जप तप दान कल्याणकारी होता है।उसका 10 गुना अधिक फल मिलता है।

उन्होंने कहा कि इस मास में भगवान शिव की भक्ति का विशेष महत्व है इस मास में हमें ज्यादा से ज्यादा भक्ति करनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा दान करना चाहिए दूसरों के दुख दर्द दूर करने चाहिए उन्होंने कहा कि सच्चा भक्त वही है जो बिना बताए दूसरों की सेवा करता है परोपकार की भावना रखता है तथा सभी के साथ स्नेह पूर्ण व्यवहार करता है सत्य का साथ देता हैै।

उन्होंने कहा कि जो मनुष्य भगवान की भक्ति सच्चे मन से करता है उसे मोक्ष प्राप्त होता है वह 1 दिन परमपिता परमात्मा के साक्षात दर्शन कर लेता है उन्होंने कहा कि हमें कभी भी किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए अहंकार से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों की सेवा करनी चाहिए इससे भगवान प्रसन्न होते हैं।

उन्होंने कहा कि अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण है इसलिए हमें अहंकार का त्याग करना चाहिए तथा सत्संग में नियमित रूप से जाना चाहिए प्रभु नाम का नियमित रूप से  सिमरन करना चाहिए उन्होंने कहा कि परसोत्तम मास में आश्रम में रोजाना सत्संग कार्यक्रम आयोजित होता है इस अवसर पर मास्टर ओमप्रकाश,शुभ रानी,सुरेखा,दर्शना देवी, प्रियंका देवी,नीलम,संतोष कुमारी,कमलेश रानी,आदित्य, सुजल,ऋषभ,अनुज आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply