सितम्बर माह तक सम्पत्ति कर देने वालों को टैक्स से होगी 10 प्रतिशत की छूट

(जानकारी देते हुए ईओ ब्रिज मोहन त्रिपाठी)

विधवा महिला को होगी 5000 रूपये तक टैक्स की छूट

1 रूपया प्रति वर्ग गज रैजीडैंशिल तथा 2 रूपये प्रति वर्ग फुट कमॢशयल का देना होगा वाार्षिक टैक्स

कादियां, 27 सितंबर (अशोक नैय्यर /अविनाश ) : नगर कौंसिल कादियां के कार्यकारी अधिकारी ब्रिज मोहन त्रिपाठी द्वारा कादियां निवासीयों से 30 सितम्बर से पूर्व अपना सम्पत्ति
कर अदा करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों के घर छोटे पांच मरले से कम हैं उन्हें सम्पत्ति कर से छूट हैं तथा जिन लोगों के घर 125 गज से अधिक हैं उन्हें प्रति वर्ग गज 1 रूपया वाॢषक टैक्स अदा करना होता है। लेकिन कुछ लोग सम्पत्ति कर को
अधिक समझते हुये घरों में बैठे रहते हैं जिसके चलते जब अधिकारीयों द्वारा चैकिंग की जाती है तो उन्हें भारी भर्कम जुर्मानों का  सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का घर 125 गज से अधिक है उसको ग्राऊँड फ्लोर के लिये 1 रूपये, पहली मंजिल के 50 पैसे तथा बेसमैंट के लिये भी 50 रूपये प्रति गज देने होते हैं।उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का घर 200 गज है तो उसे केवल 200 रूपये ही टैक्स देने होते हैं। इसी प्रकार दुकानों में 2 रूपये प्रति स्केयर फुट तथा पहली मंजिल पर स्थित दुकान का 1 रूपये स्केयर फुट के हिसाब से पैसे देने होते हैं। अगर किसी दुकान की लम्बाई 20 फुट है तथा चौड़ाई 10 फुट है तो दुकान की लम्बाई चौड़ाई के हिसाब से केवल 400 रूपये वार्षिक टैक्स बनेगा।अगर सम्पत्ति 1000 वर्ग फुुुट से अधिक है तो 3 रूपये प्रति वर्ग फुट तथा उपरी मंजिल का डेढ़ रूपये प्रति फुट के हिसाब से टैक्स बनेगा।

उन्होंने बताया कि अगर टैक्स अदा करने वाला सितम्बर माह तक टैक्स अदा करता है तो उसे 10 प्रतिशत की छोट दी जायेगी उसके बाद दिसम्बर माह तक बिना छोट के टैक्स अदा करना होगा। इसी प्रकार मार्च महीने तक 18 प्रतिशत व्याज के साथ टैक्स अदा करना होगा।लेकिन अगर फिर भी टैक्स अदा नहीं किया जाता तो 20 प्रतिशत के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी सम्पत्ति का टैक्स समय पर जमां करवा कर जुर्मानों से बचें। उन्होंने यह भी बताया कि विधवा औरत को 5000 रूपये तक के टैक्स की छोट है, अगर सम्पत्ति महिला के नाम पर है। इस अवसर पर उनके साथ कमलप्रीत सिंह,दीपक लडडा भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply