बाहरी राज्यों की शराब से पंजाब मे सजती हैं शाम को महिफलें

(व्यपार मंडल के अध्यक्ष और शराब के ठेकेदार पवन कुमार रिशू जानकारी देते हुए)

पंजाब मे बाहरी राच्यों की शराब से लग रहा है सरकार और ठेकेदारों को करोड़ो का चूना

दर्जनों पर्चे करवा कर भी कर रहे शराब की तस्करी

पंजाब सरकार को सख्त कानून बना कर करनी चाहिये कड़ी कारवाई

जुगियाल / पठानकोट 29 सितंबर (के के हैप्पी) : पंजाब में अवैध रूप मे बाहरी राच्यों से आने वाली शराब को रोकने के लिये पंजाब सरकार ने अपना सख्ती का रूख अपनाया हुआ है जिस के लिये रोजना ही पुलिस विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है और उन लोगों पर मामले भी दर्ज किये जा रहे है पर फिर भी कुछ लोग दर्जनों मामले हो जाने पर धड़ले से अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त है तथा सांय होते ही बाहरी राच्यों की शराब से महिफले रंगीन हो जाती है।

जिस से पंजाब सरकार और शराब के ठेकेदारों को करोड़ों का चूना लग रहा है यह आरोप व्यपार मंडल के अध्यक्ष और शराब के ठेकेदार पवन कुमार रिशू ने लगाए। उन्होने बताया कि जिला पठानकोट हिमाचल और जम्मू कश्मीर के साथ सटे होने के कारण इस जगह पर रोजाना ही बाहरी राच्यों से अवैध रूप मे शराब आ रही है जिस पर पुलिस प्रशासन की ओर से छापेमारी के दौरान कई लोगों पर रोजाना मामले भी दर्ज किये जा रहे है पर कुछ लोग दर्जनों मामले दर्ज होने के बाद भी जमानत के उपर रिहा हो कर फिर से अपने ढ़ाबों को बाहरी राच्यों की शराब से महिफले सजा रहे है।

यहां तक कि कई लोगों को पेटियों के हिसाब से शराब चुकवाई जा रही है। इस मौके पर पवन कुमार रिशू ने बताया कि यह लोग शराब लाने, रखने और उसे बेचने के लिये रोजाना नया नया तरीका अपना रहे है जिस से कि पुलिस और शराब के ठेकेदार को चकमा दिया जा सके।उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पंजाब सरकार को ठेका लेने के लिये करोड़ों रूपये की फीस भरी जाती है जिस कारण उन लोगों की लागत की रकम भी नही पूरी होती। इस मौके पर उन्होने पंजाब सरकार से अपील की है कि ऐसे लोगों के लिये कानून बना कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तां जो ऐसे लोगों पर नकेल डाली जा सके।
   

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply