विजय नगर वेलफेयर सोसाईटी में करवाया सम्मान समारोह।
होशियारपुर (Adesh): केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की 2014 से 2019 तक की बतौर लोकसभा सांसद की पारी बेहद सफल रही है। इस दौरान उन्होने केन्द्र से होशियारपुर के लिए बहुत सी योजनाएं लागू करवाई हैं।
उपरोक्त शब्द विजय नगर वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह मेहता ने केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर ज्ञान सिंह मेहता ने कहा कि विजय सांपला ने होशियारपुर को बुलदियों पर ले जाने के लिए चारों तरफ चार मार्ग की सडक़े, होशियारपुर से दिल्ली तक सीधी रेल सेवा और दोआबा ऐयरपोर्ट आदमरपुर में बनाया है, जिससे बड़े बड़े सनतकार अब होशियारपुर की ओर आर्कषित होगें और इससे बरोजगारी की समस्या हल होगी। इस मौके पर विजय सांपला ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उन्होने हमेशा पार्टीबाजी से ऊपर उठकर कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि बेशक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, पर पंजाब के विकास को ध्यान में रखते हुए उन्होने खुद पहल कर कैप्टन अमरिन्द्र सिंह को यकीन दिलवाया कि जब भी पंजाब को विकास के किसी भी कार्य में उनकी जरुरत हो वह हमेशा खड़े है। उन्होने कहा कि दु:ख की बात यह है कि पंजाब सरकार ने हमारी मदद क्या लेनी थी बल्कि केन्द्र सरकार ने अपनी मर्जी से जो योजनाएं दी है उन्हे भी लागू नहीं किया गया है, जिसमें शहरों के विकास की अमृत योजना है। इस मौके पर उन्होने कहा कि वार्ड के पार्षद बलविन्द्र भी वार्ड की डिवेलपमेंट के लिए बेहद गंभीर है जिसके चलते जल्द इस वार्ड की नुहार बदलेगी। इस मौके पर पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड, वार्ड न. 4 की पार्षद नीति तलवाड व मंडल अध्यक्ष अश्विनी औहरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर भी जे.पी. सुमन, देश राज कालिया, हरजिन्द्रपाल, परमजीत कौर, ऊषा खन्ना, प्रशांत सूद, अशोक राजपूत, दीपक सहगल, रमेश चंद व बिज्र मोहन वालिया भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp