होशियारपुर (दविंदर कुमार ): आज वार्ड नम्बर 48 में जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. जिसमें अवधेश पाठक को वार्ड नम्बर 48 का प्रधान नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब सरकार बेरोज़गारों को रोज़गार मेले लगाकर उन्हें रोज़गार देने का प्रयास कर रही है दूसरी ओर गायक कलाकारों और म्यूजिशीयन पर प्रतिबन्ध लगाकर उन्हें कोई काम धन्धा न मिलने के कारण उन्हें बेरोज़गार किया जा रहा है जिनकी गिनती लाखों के में है। कर्मवीर बाली ने कहा कि क्या इसकी वजह से कोरोना फैलने का डर बना हुआ है ?
यही लोग समाज में घूमते हैं, अपना पेट पालने , बच्चों को पालने के लिए मेहनत मज़दूरी कर रहे हैं मगर पार्टी की रैलियों में हज़ारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं, धरने, मुजाहरे हो रहे हैं तो इनके प्रोग्रामो पर प्रतिबन्ध लगार इनसे अन्याय क्यों किया जा रहा है।
सरकार को चाहिए कि अगर वो जनता को रोज़गार नही दे सकती तो उनके रोज़गार छीने नहीं बल्कि गाईड लाईन देकर प्रतिबन्ध समाप्त करे ताकि यह लोग अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें।
इस अवसर पर सुमनजीत कौर, बलवीर, प्रवीण बाली, ममता रानी, विधिया रानी, कैलाश कौर, सुमन लता, कृपाल सिंह, सुरजीत सैनी, अशोक कुमार, रवि कुमार, देस राज, नीरज शर्मा, पाल चन्दर, सुरेश कुमार, लक्की कुमार, राजू सिंह आदि शामिल थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements