गढ़दीवाला 3 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जंज घर गढ़दीवाला में करवाए जा रहे दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम कमेटी सदसयों द्वारा पूजा अर्चना के साथ शुरू करवाया गया । इस मौके पर पूनम दीदी बरसाने वाली ने अपने भजन संकीर्तनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर पूनम दीदी ने सबसे पहले श्री राधा कृष्ण जी के चरणों में प्रणाम किया। उसके बाद अपने मुखारविंद से तरह तरह के भजन संकीर्तन जैसे “जे तू न फाड् द साड्डी बाँह असां रूल जाना सी “आदि अनेक भजनों पर श्रद्धालुओं खूब झूमे।अंत में “मेरे लाला जन्म सुन आयी रे, मईया देदो बधाई” भजन के साथ सकीर्तन को विश्राम दिया । इस मौके पर कमेटी सदस्यों द्वारा पूनम दीदी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दशमेश कुमार चोपड़ा,इंद्रजीत कौशल,भक्तिरस होशियारपुर वाले,मुनीश गुप्ता,रमाकांत शर्मा,रविंदर,गैविश चोपड़ा, वरिष्ठ समाज सेवक हर्ष सेठ, पार्षद राजू गुप्ता,दिनेश कुमार,बबलू गुप्ता,गगन कौशल,विशाल शर्मा,पंकज सैनी,मोहित गुप्ता,विवेक गर्ग,अरविंद गुप्ता बिंदी,ऋषभ गुप्ता,दलबीर चंद,योगेश अग्रवाल,गौरव,प्रतीक,गोपाल ऐरी,गणेश दत्त,विशाल ठाकुर,हितिन पुरी,बावा तलवाड़,लब्बी गुप्ता,पवन गुप्ता,बिट्टू सपरा,बलदेव कृष्ण,रमेश खोसला,रमन कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंजनों का आनंद लिया ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp