गांव कुलियां में होशियारपुर वालीबॉल लीग (तीसरे टूर्नामेंट) का हुआ आगाज

(टूर्नामेंट का उद्घाटन करते बिट्टू जौहल व सतवीर सिंह बरांडा)

उद्धाटनी मैच में सूसां की टीम ने कंधाला जट्टां की टीम को हराया 

गढ़दीवाला 9 अक्तूबर (चौधरी) : गढदीवाला के गांव कुलियां में होशियारपुर वालीबॉल लीग तीसरा टूर्नामेंट संयोजक एडवोकेट राम सरूप अब्बी की अध्यक्षता में समूह गांव निवासियों तथा एन आर आई भाइयों के सहयोग से बडी धूमधाम से करवाई जा रहा है। जिसका आगाज आज सुबह हुआ। इस टूर्नामेंट को सोनू यू के,कमल सेठ यू एस ए, बलजीत सिंह यू एस ए द्वारा स्पांसर किया गया है।इस वालीबॉल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन बिट्टू जौहल तथा सतवीर सिंह बरांडा ने संयुक्त तौर पर किया।

इस मौके उन्होंने खिलाड़ियों को संयुक्त तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति का मानसिक तथा शरीरिक दोनों विकास होते हैं। इसलिए हमें अपनी  बाकी कामों से समय निकाल कर खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के नौजवान नशों की दलदल में लिप्त होते जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। हमें नौजवानों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चहिए। इस मौके उन्होंने टूर्नामेंट कमेटी को 5100 रूपए तथा टूर्नामेंट कमेटी की टीम को खेल किट प्रदान की।

टूर्नामेंट के उद्धाटनी मैच कंधाला जट्टां व सूंसा की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सूंसा की टीम विजेता रही। दूसरा मैच नंगल दाता व नैनोवाल धुग्गा के मध्य खेला गया जिसमें नंगल दाता विजेता रहा। लीग का तीसरा मैच बाबक तथा कस्बा दसूहा के मध्य खेला गया। जिसमें बाबक की टीम विजेता रही। इस मौके सरपंच अवतार सिंह बलाला, मास्टर हरदीप सिंह, एडवोकेट राम सरूप अब्बी, अशोक कुमार, सोनू बुट्टर, जगदीश बहादुर सिंह, मनदीप कुमार, लखवीर सिंह लकखी, राहुल कुमार, दलजीत सिंह, गौरव सहित भारी संख्या में खिलाडी व लोग उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply