RAFFAIL JET : कांग्रेस पर WAR को BJP तैयार, घेरने के लिए 70 शहरों में उतारेगी CM और मंत्रियों की फौज

रायबरेली : प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कोच फ़ैक्टरी में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे व हमसफर रेक को हरी झंडी दिखा कर देश को समर्पित किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रायबरेली में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी सरकारों ने यहां अनदेखी की. राफेल को लेकर जारी घमासान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने  कहा कि कांग्रेस उन्हें दागदार करने के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या वो इसलिए भड़की हुई है, झूठ पर झूठ बोल रही है क्योंकि भाजपा सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है, उसमें कोई क्वात्रोकी मामा नहीं है, क्रिश्चियन मिशेल नहीं है? क्या इसलिए वो अब न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है?.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था. मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई. पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है. आगे उन्होंने कहा कि ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी. 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई. लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ. जो फैक्ट्री नए डिब्बे बनाने के लिए थी, उसे पूरी क्षमता से कभी काम ही नहीं करने दिया गया.

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply