HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH, HIRA MEHTIANA) शिरोमणि अकाली दल (बादल) से निष्कासित अकाली नेताओं ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के गठन की घोषणा की। रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सेवा सिंह सेखवां, डॉक्टर रतन सिंह अजनाला सहित कई नेताओं ने आज नयी पार्टी के गठन से पूर्व दरबार साहिब में अरदास की। इस अवसर पर अजनाला ने नयी पार्टी के प्रधान पद के लिए ब्रह्मपुरा के नाम का प्रस्ताव पेश किया जिसे सभी ने स्वीकार किया। इसके पश्चात ब्रह्मपुरा ने पार्टी के नाम की घोषणा की।
ब्रह्मपुरा ने कहा कि वह साल 1920 में गठित अकाली दल के संविधान अनुसार शिरोमणि अकाली दल टकसाली को चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति 1920 के संविधान से सहमत होगा उसका पार्टी में स्वागत है। वह 60 वर्षों तक अकाली दल बादल में रहे तथा पार्टी के कई मार्चों में हिस्सा लिया लेकिन मौजूदा समय में बादल परिवार ने पार्टी संविधान की मर्यादा का उल्लंघन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर सिंह बादल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को माफी दिलाई थी।
इस अवसर पर सेवा सिंह सेखवा ने कहा कि 1920 वाली अकाली दल को फिर खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर मंजीत सिंह कलकत्ता, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कई पूर्व सदस्य और अकाली दल बादल के बागी नेता उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp