किसान विरोधी कानून पास कर देश की केंद्र सरकार ने देश की खुशहाली को छीना


किसान विरोधी कानून पास करने का खामियाजा भुगतेगी केंद्र सरकार,जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा

सुजानपुर 12 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : देश की केंद्र सरकार की ओर से जो 3 किसान विरोधी कानून पास किए गए हैं उसका खामियाजा देश की केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा जे बात पंजाब कांग्रेस के पूर्व महासचिव विनय महाजन ने कही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए तीनों बिल पूरी तरह से किसान विरोधी हैं इससे देश का किसान तबाह हो जाएगा उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां लगभग 70% लोग खेती पर निर्भर है उन्होंने कहा कि जिस देश का किसान खुशहाल नहीं है देश कभी खुशहाल नहीं रह सकता इन कृषि विरोधी कानूनों को लाकर देश की केंद्र सरकार ने देश की खुशहाली को छीन लिया है।

उन्होंने कहा कि खेतों में अपना खून पसीने को बहाकर  देश का पेट भरने वाला किसान आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है उन्होंने कहा कि इससे कानून के लागू हो जाने के बाद अब किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलेगा मंडी करण व्यवस्था प्राइवेट हाथों में चली जाएगी कारपोरेट घरानों का एकाधिकार स्थापित हो जाएगा तथा किसानों का शोषण होगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से इस कानून को देश के किसानों पर लागू नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि किस आंदोलन में कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़ी है तथा जब तक केंद्र सरकार की ओर से किसानों की मांगों को नहीं माना जाता तब तक उनका जे संघर्ष निरंतर चलता रहेगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही किसानों के हक की बात की है किसानों को उनका हक दिलाया है जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक साजिश के तहत इन कानूनों को लाकर देश के किसानों को तबाह करने की साजिश रची है उसे किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तोषित महाजन, ब्लॉक उपप्रधान सुरेश  महाजन उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply