उच्च योग्यता प्राप्त लाइब्रेरी स्टाफ और एस एल ए के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को दिया मांग पत्र

बटाला/ गुरदासपुर (संंजीव नैयर /अविनाश ) : सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे नॉन टीचिंग कर्मचारियों जिसमें लाइब्रेरियन,लाइब्रेरी रीस्टोरर और एस एल ए आते हैं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला गुरदासपुर के कन्वीनर संदीप सलहोत्रा की अध्यक्षता में अपनी पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर सरदार हरदीप सिंह जी को ज्ञापन दिया।संदीप सलहोत्रा ने जानकारी में बताया कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे नॉन टीचिंग कर्मचारियों की पदोन्नति का कोई भी चैनल नहीं था। लेकिन माननीय शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के प्रयासों से हमें नॉन टीचिंग से टीचिंग कैडर में प्रमोशन के लिए 1% कोटा दिया गया।हम को दिया गया 1% कोटा काफी लंबे समय से निलंबित कर दिया गया था ।लेकिन उच्च योग्यता प्राप्त नॉन टीचिंग टॉप के आग्रह पर माननीय शिक्षा सचिव ने हमारा टीचिंग कैडर में 1% कोटा पुनः बहाल करवाया।

उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में शिक्षा शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार ने होशियारपुर जिले के कर्मचारियों को वेबीनार के माध्यम से उनकी बीएड कैडर में तरक्की 15 अगस्त 2020 को करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक जल्दी तरक्की होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। जब हम अधिकारियों से संपर्क करते हैं तो हमें वह जे कहकर लौटा देते हैं कि आगामी एक सप्ताह में आपकी तरक्की हो जाएगी लेकिन पदोन्नति की प्रक्रिया इतनी धीमी गति से चल रही है । हमें संदेह है कि हमारी तरक्की को लटकाया जा रहा है ।उन्होंने कहा हम भी मानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण विभाग को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।जिला शिक्षा अधिकारी को इस सारी स्थिति से अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह ने आश्वासन दिया के वह इस ज्ञापन को अति शीघ्र विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा देंगे।

इस मौके संदीप सलहोत्रा ने अपने साथियों सहित जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि हमारी तरक्की का कोई भी चैनल ना होने की वजह से बहुत सारे उच्च योग्यता प्राप्त कर्मचारियों को विभाग में कार्य करते हुए 25 से 30 साल हो गए हैं ।इतना लंबा समय विभाग की सेवा करने के बाद भी किसी प्रकार की तरक्की ना मिलना हमारे मनोबल को गिराता है ।किसी भी कर्मचारी के कार्य करने की क्षमता उसको मिलने वाली पदोन्नति से बढ़ती है ।हमें उम्मीद है के शिक्षा विभाग हमारी पदों की जल्द ही करेगा और हम भी विभाग को आश्वासन दिलाते हैं के पदोन्नति के बाद भी हम पहले से भी ज्यादा संजीदगी से विभाग की सेवा करेंगे।

इस अवसर पर गुरिंदर सिंह जगरूप कौर, कंवलदीप कौर, किरण नवजीत हुंदल ,नीलम पवन कुमार ,रमण कुमार, अवतार सिंह ,हरविंदर कौर ज्योति,संदीप, किरण, पंकेश ,मोनिका ,संदीप कुमार कमलजीत कौर,अमिजोत गिल, रणदीप कौर, हरिदयाल सिंह आदि हाजिर थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply