लेटेस्ट: हिंदू नेताओं की सुरक्षा की बेखबरी के कारण कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या हुई, 31 तारीख को मुकेरिया से होगा 150 शिव सैनिकों का जथा अमृतसर के लिए रवाना

31 तारीख को मुकेरिया से होगा 150 शिव सैनिकों का जथा अमृतसर के लिए रवाना ,रोहित साहनी’बंटी जोगी
कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या दर्शाती है सरकार की नाकामी पंजाब में बड रहा खालिस्तानीयों का कहर ‘संजय कुवरीया,राहुल दुआ
मुकेरियां/पठानकोट (राजिंदर राजन ब्यूरो ):
शिव सेना हिंद की एक विशेष बैठक रेस्ट हाउस मुकेरिया में शिव सेना हिंद के ऊतर भारत प्रभारी बंटी जोगी की अध्यक्षता में की यह मीटिंग राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा जी के दिशा-निर्देश अनुसार मुकेरिया में की गई, जिसमें विशेष तोर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एनटी खालिस्तान फर्ट़ व प्रभारी शिव सेना हिंद रोहित साहनी तथा ऊनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री राहुल दुआ व राष्ट्रीय ऊप प्रदान संजे कुवरीया’पंजाब महामंत्री बिनी वर्मा विशेष तोर पर उपस्थित हुए.

रोहित साहनी ने कहा कि पंजाब में खालीसतान कट्टरपंथियों के बढ़ते हौसले चिंता का विषय है। आए दिन खालिस्तानियों द्वारा अपने प्रचार हेतु पंजाब भर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाना या झंडे फहराना तथा पैसे तथा धर्म के नाम पर युवाओं को भटका कर देश विरोधी गतिविधियों की ओर धकेलना साबित करता है कि इन लोगों का मंसूबा पंजाब को एक बार फिर से आंतकवाद की आग में झोंकना है।

संजय कुवरीया ने कहा की जिस तरह हिंदू नेताओं की सुरक्षा की बेखबरी के कारण कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या हो गई, यह घटना पंजाब सरकार की ओर से हिंदू नेताओं की सुरक्षा को लेकर अनदेखी का नतीजा है हम नहीं चाहते की ऐसी कोई धटना हमारे मुकेरिया के प्रधान बंटी जोगी के साथ भी धटे अगर ऐसी कोई धटना धट गई तो 60.शहर व 13 जिलों में ऐसा हंगामा होगा जो विशव के लिए एक मसाल होगा।
राहुल दुआ जी ने कहा फिलहाल शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा की अगवाही में पंजाब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर
बंटी जोगी ने कहा की 31 तारीख को होने वाली खालिस्तान के खिलाफ रैली में मुकेरिया से 150. शिव सैनिकों का जथा रवाना होगा पिछली बार हमारी गाड़ीया व बसें पुलिस की ओर से रोक ली गई थी लेकिन ईस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा चाहे जो कुछ मर्जी हो जाए । इस मौके पर बुटा राम ,सेठी,गोलु’बलविंदर बिंदा’अमित कुमार ‘साबी’आदि शिव सैनिक मोजुद हुए.
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply