DEVELOPMENTAL NEWS: इटली रह रही भारत के शहीद की पत्नी को लगी 35 हजार रूपये फैमली पैन्शन व 22 लाख 97 हजार मिला एरियर READ MORE: CLICK HERE::

सात समन्दर पार पहुंची 21 सब एरिया के वेटर्न सहायता केन्द्र की कार्यशैली की गूंज

इटली रह रही शहीद की पत्नी को लगी 35 हजार रूपये फैमली पैन्शन व 22 लाख 97 हजार मिला एरियर
घरोटा/पठानकोट 19 अक्तूबर ( शम्मी महाजन) :
भारतीय सेना ही सही मायनों में अपने सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व शहीद परिवारों के मान सम्मान को बहाल रखते हुए उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहती है। ऐसी ही एक मिसाल 21 सब एरिया द्वारा स्थापित वेटर्न सहायता केन्द्र (वी.एस.के) की है, जो शहीद परिवारों, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है तथा अब इसकी कार्यशैली की गूंज अपने देश ही नहीं अपितु सात समन्दर पार बैठे शहीद परिवारों के दिलों में भी गूंज रही है। यह कहानी है भारतीय सेना की पंजाब रेजीमेंट के शहीद लांस नायक जसवन्त सिंह जो 20 अक्तूबर 1962 में भारत चीन युद्ध में वीरता से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, की पत्नी रूपिन्द्र कौर निवासी गांव नौशहरा नलवन्दा की जो इन दिनों इटली में अपने बेटे के साथ रही रही है।  उन्होंने बताया कि पति की शहादत के बाद उन्हें व उनकी सास को शहीद पती की आधी आधी र्पैन्शन लग गई थी। इसी बीच 25 दिसम्बर 1995 को  उनकी सास का देहान्त हो गया था, मगर सास के देहान्त के बाद भी उन्हें आधी पैन्शन ही मिलती रही।

मसीहा बन कर आए कर्नल राणा
शहीद लांस नायक जसवन्त सिंह की पत्नी रूपिन्द्र कौर ने बताया कि वह हर वर्ष पती के शहीदी दिवस पर अपने गांव आती है। सितम्बर 2017 को जब वह गांव आई तो वह 21 सब एरिया के वेटर्न सहायता केन्द्र के इन्चार्ज कर्नल एम.एस.राणा से सी.एस.डी व ई.सी.एच स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए मिली तो कर्नल राणा ने उनके दस्तावेज देख कर कहा कि उनकी पैन्शन बहुत कम आ रही है, तो उन्होंने उन्हें बताया कि आधी पैन्शन उनकी सास को मिलती थी, जिनकी 1995 में मौत हो गई। तो कर्नल राणा ने कहा कि आप अपनी सास का मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर आएं, हम आपकी पूरी फैमली पैन्शन का केस लड़ेंगे।
पति के शहीदी दिवस पर वेटर्न सहायता केन्द्र ने दिया पैन्शन व एरियर का तोहफा
शहीद की पत्नी रूपिन्द्र कौर ने नम आंखों से बताया कि कर्नल एम.एस.राणा  ने 27 सितम्बर 2017 को पत्र नम्बर 6001/वेटर्नज/ए के माध्यम से उनकी पूरी फैमिली पेन्शन का केस बना कर रिकार्ड को भेजा तथा लगभग दो वर्ष तक 21 सब एरिया का वेटर्न सहायता केन्द्र उनकी पैन्शन का केस लड़ता रहा ओर आखिर में कर्नल राणा की मेहनत रंग लाई तथा उनके पति के शहीदी दिवस  20 अक्तूबर 2019 को उन्हें 35 हजार 200 रूपये की मासिक फैमिली पैन्शन व 22 लाख, 97 हजार, सात सौ दो रूपये का एरियर दिलवा कर वेटर्न सहायता केन्द्र ने उनके पति के शहीदी दिवस पर उन्हें जो तोहफा दिया उसके लिए वह जीवन भर 21 सब एरिया का ऋणि रहेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पैन्शन व एरियर मिलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी।
बेसहारा सैनिक परिवारों का सहारा बना 21 सब एरिया का वेटर्न सहायता केन्द्र : कुंवर विक्की
शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र विक्की ने बताया कि 21 सब एरिया ने जब से वेटर्न सहायता केन्द्र स्थापित किया है तब से कई पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों,वीर नारियों व शहीद परिवारों को उनको बनता हक दिलवाने में सराहनीय कार्य कर रहा है, जो अपने आप में एक मिसाल है। कई सैनिक परिवारों के जीने का सहारा बने कर्नल एम.एस.राणा एक ऐसे कर्मयोगी अधिकारी हैं, जो हर कार्य को एक चुनौती के रूप में लेते हैं तथा जब तक सबंधित पक्ष को न्याय नहीं मिल जाता, वह चैन से नहीं बैठते तथा अपनी अन्तिम फाईल क्लीयर करने तक अपना आफिस बंद  नहीं करते। उनकी कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply