पंजाब विधानसभा में किसानों के हक में तीन बिल पास करने की खुशी में किसानों ने बांटे लड्डू


सुजानपुर 20 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि सुधार कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में आज किसानों के हक में तीन बिल पेश किए गए तथा उनको पास करवाया गया इन बिलों के पास होने की खुशी में विभिन्न अनाज मंडियों मेंजाकर किसानों तथा मजदूरों का मुंह मीठा करवाया लड्डू बांटे गए।

इस मौके पर हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किसानों के हक में तीन बिल पास करवाए गए हैं जिससे अब किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य या उससे ज्यादा मूल्य मिलेगा वही जो न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर  फसल की खरीद करेगा उसके लिए सजा का प्रावधान किया गया है वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो तीन काले कानून बनाए गए थे।

उसके जवाब में पंजाब के किसानों के हितों की रक्षा हेतु सरकार की ओर से जे तीन बिल विधानसभा में पारित करवाए गए हैं ताकि पंजाब का किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो उसे उसकी फसलों का उचित मूल्य मिले इस अवसर पर रघुवीर सिंह ,सुरेंद्र पाल, रिंकू महाजन,बलबीर सिंह,वरुण कुमार,नरेंद्र ठाकुर,सरपंच अक्षित कोहाल,राकेश कुमार,राजेश शर्मा ,साथी रूपलाल ,सुभाष शर्मा ,समिति मेंबर सुग्रीव सिंह आदि उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply