श्री राम लीला कमेटी ( रजि. ) होशियारपुर द्वारा अजोजिय राम लीला के दिन धनुष यज्ञ/सीता स्वयंबर व पुष्प वाटिका, गौरी पूजन का मंचन

होशियारपुर : श्री राम लीला कमेटी ( रजि. ) होशियारपुर द्वारा अजोजिय राम लीला के चौथे दिन धनुष यज्ञ/सीता स्वयंबर व पुष्प वाटिका, गौरी पूजन का मंचन किया गया, इसके पश्चात सीता संबम्बर में धनुष तोड़ने का  मंचन किया गया, महाराजा दशरथ ने सवम्बर आयोजित किया, भगवान राम को बुलाने के लिए पुरोहित सदानंद को भेजा गया।
उनके निमंत्रण पर श्री राम  जनक सभा में ऋषि विश्वामित्र एवं लक्ष्मण जी के साथ पधारे।, जब जनक सभा मे सभी राजे धनुष न तोड़ पाए तो राजा जनक हताश हो गए, उसी समय ऋषि विश्वामित्र ने श्री राम को आशीर्वाद देते हुए धनुष तोड़ने को कहा। तथा भगवान ने एक ही पल में धुनष तोड़ दिया, इसके पश्चात भगवान राम व सीता माता के विवाह पश्चात पूरी जनक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था औऱ दशरथ जी संदेश भेजा गया, श्री राम लीला का यह मंचन देखकर उपस्तिथि भाव विभोर हो गई।
 
इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, एडवोकेट आर पी धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला,  राकेश मरवाहा चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, राकेश सूरी,  राकेश डोगरा,हरीश आनंद, नरोत्तम शर्मा, राजिन्दर मौदगिल, रघवीर बंटी, कुणाल चतरथ, बॉबी तनेजा
तरसेम मौदगिल, अजय जैन,कमल वर्मा, छोटा अश्वनी, विपुल वालिया, कृष्ण गोपाल आनंद, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मौदगिल, केवल हांडा, वरुण कैंथ, अश्वनी शर्मा, मनोहर लाल जैरथ ,कपिल हांडा, शुभांकर शर्मा,  पंडित परीक्षित राज, गोपाल वर्मा, विजय भगत तथा  श्री राम सेवक  सभा के  समस्त सदस्त उपस्तिथ थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply