पुलिस यादगार दिवस मौके-गांव कितना में डीआईजी हरजिंदर सिंह ने शहीद सरवन दास को दी श्रद्धांजलि

गढ़शंकर, 21 अक्तूबर(अशवनी शर्मा) : शहीद के भतीजे श्री अमरजीत सिंह व परिवार के नेतृत्व में पुलिस यादगार दिवस मौके शहीद सरवन दास के पैतृक गांव कितना में आयोजित समागम में मुख्यातिथि के रूप में सीआरपीएफ ग्रुप सैंटर सरायखास जालंधर से डी.आई.जी. श्री हरजिंदर सिंह ने शिरकत की और शहीद के स्मारक पर फूल मालाएं अर्पित कर शहीद सरवन दास को श्रद्धांजलि भेंट की और डीएसपी अजय कुमार  शर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने सलामी दी।

उल्लेेखनीय है कि गांव कितना का जवान सरवन दास उन 10 शहीदों में अकेला पंजाबी शामिल था जो 21 अक्तूबर सन् 1959 में लदाख के क्षेत्र हॉट स्प्रिंग में चीन की फौज से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे और इस घटना के पश्चात प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को पूरे देश में पुलिस यादगार दिवस मनाया जाता है तथा देश भर के शहीदों को नम्न किया जाता है। 

डीआईजी हरजिंदर सिंह ने संबोधित करते शहीद सरवन दास सहित इस दिन उनके साथ शहीद हुए अन्य जवानों की शहादत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों की शहादत बदौलत ही हम आजाद देश में जी रहे हैं। सीआरपीएफ एक्स सर्विसमैन वैलफेयर सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष श्री सुलिंदर सिंह कंडी ने संबोधित करते हुए विभाग द्वारा शहीदों के सम्मान में किए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा शहीद के परिवार की समाज सेवा के लिए प्रशंसा की।

प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भेंट करते समय डीआईजी हरजिंदर सिंह के साथ डीएसपी अजय कुमार शर्मा, अमरजीत सिंह कितना, सरबजीत कौर, अमनजोत कौर, प्रभजोत कौर, स्कूल हैड हरदीप कुमार, सुलिंदर सिंह कंडी, सुच्चा सिंह, पूर्व डीएसपी ज्ञान सिंह, कुलवरन सिंह, पूर्व सरपंच रनवीर सिंह राणा, रेशम सिंह बेदी, राज कुमार झल्ल, सुरिंदर सिंह फौजी, प्रिं. सोहन सिंह सूनी, इकबाल सिंह बांसल, रेशम सिंह राणा, खुशपाल सिंह, गुरदयाल सिंह ठेकेदार, कमलजीत मोरांवाली, योगराज योगी, मनदीप अभोल, सोहन सिंह, पंच काजल, चमन लाल, स्वीटी, आरती, जसवीर सिंह राणा आदि सहित गांव की प्रमुख शख्सियतें उपस्थित थीं। इस मौके कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते चाय व लंगर वितरित किया गया।            


Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply