लेटेस्ट : वाह-वाह लूटने के लिये जल्दी में इसका उद्धधाटन कर दिया गया और संलिप्त इंजीनियर ने सड़क से उपर उठे हुए सीवरेज के ढक्कनों की तरफ ध्यान नहीं दिया- बाली

होशियारपुर : आज संघर्ष कमेटी के जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली, सफल भारत गुरू परम्परा के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह और  बलविंदर कुमार ने मुहल्ला निवासी अशोक कुमार शौंकी के साथ नई आबादी से बस्सी जाना तक हो रहे पेच वर्क का दौरा किया।
इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा पैचवर्क करते समय सिवरेज की हौदियों तक पूरी भरती नहीं डालने के कारण उनके ढक्कन सड़क से 6-6 इंच ऊपर रह गये हैं जिसकी वजह से वहां से खास तौर पर राज को गुज़रने वाली आम जनता और वाहनों के लिये आफत बन गये हैं और दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
कर्मवीर बाली ने कहा दशहरे में आ रही जनता से वाह-वाह लूटने के लिये जल्दी में इसका उद्धधाटन कर दिया गया और किसी ने सड़क से उपर उठे हुए सीवरेज के ढक्कनों की तरफ ध्यान नहीं दिया। कर्मवीर बाली ने कहा यह 70 लाख रुपये पंजाब की जनता द्वारा खून पसीने की गाड़ी कमाई से दिया हुआ टैक्स है जिसका मज़ाक उड़ाया जा रहा है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
उन्होने आगे कहा कि दशहरे से पहले-पहले जो ढक्कन उपर उठे हुए हैं उनका लैवल ठीक किया जाये ताकि जनता को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने मांग की कि इसमें संलिप्त इंजीनियर जिन्होने पता होने के बावजूद भी सही काम नहीं किया और जनता के दिये टैक्स को पानी समझ कर उसका मजाक उडाया, उन पर सख्त कारवाई की जाय।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply