शाहपुरकंडी टाउन शिप मे हो रहे कार्य की कर्मचारियों ने की सराहना

(शाहपुर कंडी टाउन शिप के चीफ कार्यलय के समक्ष सड़क निर्माण की जांच करते हुये अभियंता अभिनंदन सिंह, एसडीओ हरभजन सिंह, नरेश कुमार अभिंयता क्वालिटी कंट्रोल साथ मे जेई जगमीत सिंह, अशोक कुमार एवं जेई अमरजीत सिंह)

टाउन शिप मंडल मे अभियंता अभिनंदन सिंह और एसडीओ हरभजन सिंह का कार्य सराहने योग्य

जुगियाल (पठानकोट) 23 अक्टूबर (के.के. हैप्पी) :पिछले कई समय से फंडों की भारी कमी के चलते हुये रणजीत सागर बांध परियोजना की कालौनी मे रहने वाले कर्मचारी क्वाटरों, सड़कों तथा सीवरेज की रिपेयर और पूर्ण रूप मे सफाई ना होने के कारण भारी समस्या से जूझ रहे थे और कर्मचारी अपनी परेशानी को लेकर उच्च अधिकारियों के पास अपनी फरयाद लेकर जाते रहे और कुछ चहेतों के क्वाटरों की ही रिपेयर की जा रही थे जिस कारण बिना क्वाटरों की रिपेयर से ही कर्मचारियों को मजबूरी की हालत मे रहना पड़ता था दूसरा उनके वेतन मे से परियोजना की ओर से उनकी बेसक वेतन से हर मांह दस प्रतिशत किराए के रूप मे काटा जा रहा था। 

परंतु जब से परियोजना के पास फंड आए और रणजीत सिंह बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर एसके सलूजा के कुशल नेतृत्व और दिशा निर्देश अनुसार टाउन शिप मंडल ऐक के अभियंता अभिनंदन सिंह और एसडीओ हरभजन सिंह ने दिन रात ऐक कर कालौनी की हालत सुधारनी शुरू की है जिस से कालौनी क्षेत्र मे रहने वाले कर्मचारी अति प्रसंन है। इस संबंध मे बांध कर्मचारी गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सूभाष सिंह, रवि कुमार, विजय कुमार, नीरज शर्मा, पवन कुमार ने बताया कि बांध परियोजना के पास स्टाफ ना होने की बजह से परियोजना द्वारा प्राईवेट टैंडर आन लाईन लगाए थे। जिस मे क्वाटरों के छत्तों की मेजर रिपेयर, रंग रोगन, कुछ सड़कों की रिपेयर का ठेका के इलावा अन्य छोटे और विशेष कार्य करवाए जा रहे है और जब ठेकेदार काम कर रहे होते है तब अभियंता अभिनंदर सिंह और एसडीओ हरभजन सिंह खुद मौके पर जा कर उस कार्य की गुणवक्ता की जांच करते है।

उन्होने कहा कि इस बार रंग रोगन वाले ठेकेदार ने बहुत ही बढिय़ा कार्य करवाया है। जिस की जानकारी देते हुये एसडीओ हरभजन सिंह ने बताया कि सब से पहले कालौनी क्षेत्र के 35 किल्लोमीटर से च्यादा ऐरीआ मे सीवरेज की अधुनिक मशीनों से सफाई करवाई। उस के उपरांत 1000 से च्यादा क्वाटरों के रंग रोगन का ठेका दिया गया जो बहुत ही बढिय़ा चल रहा है। इस के बाद पुरानी टी-3 के 267 और टी-2 के 280 उपर वाले मकानों की छत्तों की मेजर रिपेयर करवाई जा रही है। इस मौके पर उन्होने बताया कि जैसे क्लास 1 और क्लास 2 के कर्मचारियों को वीआईपी और रावी सदन के विश्राम गृह की सुविधा मिली हुई है उसी तर्ज पर क्लास 3 कर्मचारियों के लिये फीलड होस्टल के 10 कमरों को नये फनीचर सहित पूरी तरह से रिपेयर करवा कर तैयार किया जा रहा है। इस के इलावा खाली पड़े क्वाटरों की मेजर रिपेयर करवा कर उसे भी कर्मचारियों को अलाट किया जा रहा है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply