होशियारपुर, 24 अक्तूबर: होशियारपुर भाजपा को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी की सीनियर नेत्री तथा एस.सी. कमिश्न पंजाब की पूर्व सदस्या भारती कैनेडी ने भाजपा छोड़ कर अकाली दल (ब) का दामन थाम लिया। भारती कैनेडी ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की उपस्थिति में शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की धोषणा की। उनके अकाली दल में शामिल होने पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल जिस प्रकार से लोगों की लड़ाई लड़ रहा है उसके चलते दूसरी पार्टियों के लोग भी बड़ी संख्या में शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम रहे हैं। इस मौके पर भारती कैनेडी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि के लिये जो तीन ऑर्डीनैंस जारी किये गये हैं उसको लेकर पूरे प्रदेश में रोष की लहर है और शिरोमणि अकाली दल सड़कों पर उतर कर किसानों और खेत मज़दूरों की लड़ाई लड़ रहा है। इसके इलाबा उŸार प्रदेश के हाथरस में दलित बेटी के साथ जो धिनौनी घटना घटी उसने हम सब को हिला कर रख दिया है। शिरोमणि अकाली दल ने हमेशां ही दलितों, किसानों व मज़दूरों की लड़ाई लड़ी है। इसको देखते हुए उन्होने शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का फैसला लिया। भारती कैनेडी के ससुर स्वर्गीय पार्षद महिन्द्र पाल लम्बे समय तक वाल्मीकि सभा के प्रधान भी रहे तथा उनकी जनता में अलग ही पहचान रही। भारती कैनेडी होशियारपुर नगर निगम की पार्षद भी रह चुकी हैं तथा उनके परिवार का क्षेत्र में बड़ा प्रभाव है। इस मौके पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस – भारत के राष्ट्रीय मुख्य संचालक विरेश विजय दानव तथा शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान जतिन्द्र सिंह लाली बाजबा भी मौज़ूद थे। उन्होने कहा कि भारती कैनेडी की शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने से पार्टी को और मज़बूती मिलेगी तथा अगामी नगर निगम चुनावों में व विधान सभा चुनावों में पार्टी जोरदार जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर भारती कैनेडी के साथ भावाधस के पदाधिकारी सनी खोसला, डा. आर.के. गौतम. चन्द्रशेखर, अर्जुन मरवाहा, गुरदयाल सिंह, ओम प्रकाश पट्टी, रुप लाल थापर पार्षद, राजेन्द्र कुमार जिन्दी, प्रवीण कुमारी, परमजीत पम्मा, राजेश सूरी, अनिल गिल, नीरज शहज़ादा, अभि बत्रा, सुनील बत्रा, प्रेम, डैनी, जिम्मी, सुक्खा, सलीम, हनी, मोहित , चांद शर्मा, भानू, चन्दन हंस, बिलियम, सुखविन्द्र कोको, राजू, तरुण खोसला, संजीव कौशल आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp