कनाडा भेजने के नाम पर 35 लाख रूपए की मारी ठगी,दसूहा थाना में दो लोगों पर मामला दर्ज

एजेंट पति पत्नी को कनाडा भेजने से पहले ले गए मलेशिया, वहां जाली कनाडा के वीजे लगवाए, कुछ दिनों बाद पति पत्नी वैरंग लौटाया इंडिया

दसूहा 25 अक्टूबर (चौधरी) : बलजीत सिंह पुत्र रघवीर सिंह निवासी टेरकियाना जिला होशियारपुर ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने सबंधी एस एस पी होशियारपुर को एक दरखास्त दी थी। उन्होंने कहा कि मैं उक्त पता का रहना वाला हूं तथा खेतीबाड़ी का काम करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे ही गांव के नजदीक हिमंतपुर में बलजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव हिमंतपुर धनोया थाना मुकेरियां जो गांव हिमंतपुर में बूट की दुकान करता है। जिसके साथ हमारी बोलचाल थी। जिसने मुझे विदेश भेजने बताया कि मैं विदेश कनाडा भेजने का काम करता हूं। मैं पिल वीजा भी लगवाता हूं। जिसने मुझे अपनी बातों में फंसा लिया तथा मुझे कहा कि मेरे साथ अजय मसीह पुत्र नूं मसीह निवासी आलिया चक्क थाना दीना नगर जिला गुरदासपुर भी काम करता है। हमारे आगे तक लिंक हैं तथा 10 नवंबर 2018 को इस नए मुझे अपनी दुकान पर बुला लिया तथा वहां पर अजय मसीह को भी फोन करके अपनी दुकान पर बुला लिया तथा बलजीत सिंह तथा अजय मसीह ने कहा कि हम तेरा तथा तेरी पत्नी का वीजा कनाडा का एक महीने में लगवा कर देंगे। इस काम का हम 35 लाख रुपये लेंगे। इन्होंने मेरे साथ 35 लाख रुपये में बातचीत तय की तथा दोनों को 15 नवंबर 2018 को एडवांस 2 लाख रुपए तथा दो पासपोर्ट ले लिए तथा कहा कि तुम्हें तथा तेरी पत्नी को पहलें मलेशिया जाना पडेगा।   तथा वहां से आप दोनों की कनाडा की फ्लाइट करवा देंगे। उक्त एजेंट ने कहा कि तूझे मलेशिया पहुंचने पर मेरा बंदा अपने पास ले जाएगा तथा बाकी पैसे मलेशिया पहुंचने तक वीजा लगने पर मेरे बंदे के अकाउंट में आप पैसे डाल देना। 9 दिसंबर 2018 को हम इसके कहने पर इस द्वारा मलेशिया का वीजा लगवाने तथा मलेशिया चले गए तथा वहां उस बंदे जिसका नाम मैं नहीं जानता उसने हमें होटल में ले गया। 

उक्त एजेंट ने हमें मलेशिया में धोखे में रखा तथा हमारे पासपोर्ट के ऊपर कनाडा का वीजा लगवा दिया। उक्त एजेंट अजय तथा बलजीत सिंह ने कहा कि अब आप उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर में पैसे डाल दो। जिसपर मैं अपने रिश्तेदार चरनजीत सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी दसूहा ने कहा कि इस अकाउंट नंबर में पैसे डालने के लिए कहा। इनके कहने पर 13 लाख रुपए इनके कहने पर अकाउंट में डाल दिए। उसने वीजा लगवाकर हमें इन दोनों अजय मसीह तथा बलजीत सिंह के साथ बातचीत करके वापिस इंडिया भेज दिया। 25 दिसंबर को हम वापिस आ गए तथा इन्होंने हमारे पासपोर्ट अपने पास रख लिए तथा बाकी पैसों की मांग की। इन्होंने हमारे से विभिन्न तरीकों से अपने अकाउंट में पैसे डलवाए जिसकी रसीदें हमारे पास है। कि मेरे पास बाकी पैसा पी, एनबी बैक टेरियाना से डलवाए है। मैंने अपनी ज़मीन गिरवी रख दी और कुछ ज़मीनें बेचकर उक्त एजेंटों के अनुरोध पर उनके बैंक खातों में पैसे डाल दिए।इन एजेंटों ने हमें विदेश नहीं भेजा और उनके द्वारा लगाए गए वीजा डुप्लीकेट निकले। उनके द्वारा वैसे, मैंने अलग-अलग खातों में 35 लाख रुपये डाले। उपरोक्त दोनों एजेंट अजय मसीह और बलजीत सिंह हमारे साथ धोखाधड़ी की है।अब एजेंट हमें पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।  जब मैं एजेंट से पैसे मांगता हूं ये एजेंट हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैंने उपरोक्त एजेंटों से इतनी बड़ी धनराशि बड़ी कठिनाई से एकत्रित की थी और इस धन को इकट्ठा करने के लिए मैंने अपनी जमीन गिरवी रख दी और कुछ जमीनें बेच भी दीं।
और मैंने अपने रिश्तेदार से बहुत पैसा उधार लिया है और इसीलिए मैं कर्ज को लेकर बहुत चिंतित हूं। पुलिस ने अजय मसीह पुत्र पन्नु मसीह निवासी अलिया चक्क थाना दीना नगर गुरदासपुर तथा बलजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी हिमंतपुर धनोया तहसील मुकेरियां पर विदेश भेजने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में दसूहा थाना में जुर्म 406,420 आई पी सी 13 पंजाब प्रीवेंशन आफ ह्यूमन स्मगलिंग एक्ट 2012 एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply