DASUYA (DOABA TIMES) रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा निर्देशों अनुसार होशियारपुर कैंपस ने दसूहा में प्लस वन व प्लस टू के छात्रों के लिए केरियर काउंसलिंग व् टैलेंट हंट का आयोजन किया । इस समारोह में छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया । इस दौरान होशियारपुर कैंपस के कैंपस डायरेक्टर डॉ. चन्द्र मोहन ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की ।
इस मौके पर कैंपस डायरोक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि रयात बाहरा ग्रुप छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी अंदरुनी प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन करता है उसी सदर्भ में दसूहा व उसके आसपास के इलाकों के छात्रों को उनके केरियर सबंधी उचित जानकारी देने के लिए व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस आयोजन किया गया है ।
इस मौके पर छात्रों के समीप रंगोली , पोस्टर मेकिंग , मेहंदी , सेल्फी आदि के मुकाबले भी करवाए गए । इस मौके पर साइंटिफिक मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो रयात बाहरा के छात्रों द्वारा तैयार किए गए । अंत में में मुकाबलों में अव्वल रहे छात्रों को स्कॉलरशिप लेटर सहित सम्मनित किया गया । इस प्रोग्राम के कोऑडिनेटर गुरप्रीत बेदी ने आए हुए सभी छात्रों व अध्यापकों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर डॉ. एचपीएस धामी, प्रिं. प्रेम लता डॉ. कुलदीप वालिया हरिंदर जसवाल , कुलदीप राणा , हरनीत कौर , परमिंदर सिंह , संजीव कुमार के अलावा कैंपस का स्टाफ उपस्थित था।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements