DASUYA : रयात बाहरा ने छात्रों के लिए केरियर काउंसलिंग व् टैलेंट हंट  का किया आयोजन 

DASUYA (DOABA TIMES) रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा निर्देशों अनुसार होशियारपुर कैंपस ने दसूहा में प्लस वन व प्लस टू  के छात्रों के लिए केरियर काउंसलिंग व् टैलेंट हंट का आयोजन किया ।  इस समारोह में  छात्रों ने बड़ी  संख्या में हिस्सा लिया ।  इस दौरान होशियारपुर कैंपस  के कैंपस डायरेक्टर  डॉ. चन्द्र मोहन  ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की ।
इस मौके पर कैंपस डायरोक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि रयात बाहरा ग्रुप छात्रों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी अंदरुनी प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन करता है उसी सदर्भ में दसूहा व उसके आसपास के इलाकों के छात्रों को उनके केरियर सबंधी उचित जानकारी देने के लिए व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस आयोजन किया गया है ।
इस मौके पर छात्रों के समीप रंगोली , पोस्टर मेकिंग , मेहंदी , सेल्फी आदि  के मुकाबले भी करवाए गए  । इस मौके पर साइंटिफिक मॉडलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो रयात बाहरा के छात्रों द्वारा तैयार किए गए ।   अंत में  में मुकाबलों में अव्वल रहे छात्रों को  स्कॉलरशिप लेटर सहित सम्मनित किया गया ।  इस प्रोग्राम के कोऑडिनेटर  गुरप्रीत बेदी ने आए हुए सभी छात्रों व अध्यापकों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर डॉ. एचपीएस धामी, प्रिं. प्रेम लता डॉ. कुलदीप वालिया हरिंदर जसवाल , कुलदीप राणा , हरनीत कौर ,  परमिंदर सिंह , संजीव कुमार के अलावा कैंपस का स्टाफ उपस्थित था। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply