UPDATED..मिशिका टूरिस्ट बस के ड्राइवर को लगी झोंक ,तेज रफ्तार बस खडे ट्रक के पीछे टकराई,बस के उड़े परखच्चे,पति पत्नी की मौत,9 गंभीर जख्मी

इतने लंबे सफर में अकेला ही था ड्राइवर,सवार सभी लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे छत्तीसगढ़ से जम्मू व अन्य क्षेत्रों में

दसूहा 27 अक्टूबर (चौधरी) : बीती रात 11.30 बजे के करीब दसूहा जालंधर हाइवे पर रिलायंस पैट्रोल पंप से थोडा आगे एच पी पैट्रोल पंप के नजदीक एक मिशिका प्राइवेट बस के खडे ट्रक में टकरा जाने से दो की मौत तथा 9 लोगों गंभीर होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार बस नंबर सी जी 13 ए जे 8825 जो छत्तीसगढ़ से जम्मू जा रही थी। जब वह एच पी पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो सडक के किनारे एक खडे ट्रक नंबर जे के 13 एफ 4250 के पीछे जा टकराई।हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड गए तथा ट्रक आगे एक सफेद के वृक्ष से जा टकराई ।

बस में सवार लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झोंक लगने से यह हादसा हुआ है। बस में सवार सभी लोग मजदूरी के लिए छत्तीसगढ़ से जम्मू व अन्य क्षेत्रों में जा रहे थे। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत तथा 9 लोग जख्मी हुए थे। बस ड्राइवर हादसा होते ही मौके पर फरार हो गया था।दसूहा पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी लोगों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।

दोनों मृतक सतीश यादव तथा उसकी पत्नी संतोषी निवासी पाठ कौसर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ तथा जख्मी लोगों में राजेश्वरी, डकेशवर, सुनीता, चैन सिंह, धनी लाल,शाकक्षी बाई,अमन,राजीव बीता पूनी लाल शामिल हैं।दसूहा पुलिस ने बस ड्राइवर शमशेर निवासी छत्तीसगढ़ के खिलाफ धारा 279, 30 4 ए, 337,38,427 अधीन मामला दर्ज कर लिया।इस मौके केस के आई ओ जग्गा सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बस शनिवार को छत्तीसगढ़ से चली थी। उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर का यह लगातार सातवां चक्कर था तथा इतने लंबे रूट पर अकेला ड्राइवर ही था। यही हादसे का कारण बना।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply