घरोटा पुलिस ने अवैध रूप से ले जाये जा रहे पटाखों से भरे मिनी ट्रक तथा दो आरोपियों को मौके पर पकड़ा

(घरोटा में चौकी इंचार्ज गोबिंद प्रसाद पकड़े गए पटाखों के साथ)

घरोटा 28 अक्टूबर( शम्मी महाजन) : पुलिस चौकी घरोटा की ओर से नाके के दौरान अवैध रूप से ले जाये जा रहे पटाखो से भरे मिनी ट्रक को पकड़ने मे सफलता हासिल की तथा दो आरोपियों को मौके पर पकड़ कर गिरफ्तार किया । इस सबंध मे चौकी इंचार्ज घरोटा सब-इंस्पेक्टर गोबिंद प्रसाद ने अपनी पुलिस पार्टी समेत घरोटा दीनानगर मार्ग पर गांव छनी टोला मोङ पर गुप्त सूचना के आधार पर सुबह चार बजे नाका लगाकर वाहनो की चैकिंग की जा रही थी। तभी उन्होंने ने मलिकपुर पठानकोट की तरफ से आ रहे महिंद्रा मिनी ट्रक को रूकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक मोङ कर पीछे को भगाने की कोशिश की तथा पुलिस पार्टी ने पीछा कर ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो ट्रक मे से अवैध रूप मे ले जा रहे पटाखों के  56 बङे गते कि पेटियां बरामद की गई ।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोबिंद प्रसाद ने कहा की पूछताछ करने पर ट्रक को चला रहे चालक कोई भी बिल इन पटाखो के बारे नहीं दिखा पाया चालक ने बताया कि इन पटाखो को मलिकपुर चौक पठानकोट से लोङ किया गया है तथा यह माल 5हनी ट्रेडिंग कंपनी गुरदासपुर का है तथा इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन भी उन्ही के नाम पर है । पुलिस चौकी घरोटा की ओर से मुकदमा नंबर 192 के अंतरगत,धारा 188, 9- B Explosive act 1894 के अनुसार दर्ज कर चालक जोगिंदर पाल पुत्र वेद प्रकाश निवासी गुरदासपुर तथा रवि कुमार पुत्र चमन लाल निवासी  गुरदासपुर को मौके पर गिरफ्तार कर तीसरे आरोपी हनी  को नामजद किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply