पंजाब सरकार द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती की छुट्टी रद्द करने पर वाल्मीकि तथा रविदासिया भाईचारे में रोष

होशियारपुर 28 अक्टूबर (चौधरी) : बाबा साहिब टाईगर फोरस की ओर से भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर छुट्टी बंद करने के सम्बन्ध में मीटिंग की गई जिसमें सिंह अमन चेयरमैन बाबा साहिब टाईगर फोरस ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जो भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर छुट्टी रद्द की गई है,उससे वाल्मीकि तथा रविदासिया भाईचारे में रोष है। इस मीटिंग में पंजाब प्रधान सुरिन्द्र सिंह,उप-प्रधान दीपक मल्ल,पंजाब जनरल सचिव हरपाल लाडा,मीडिया इंचार्ज अरूण मनकोटिया जी ने कहा कि अगर पंजाब सरकार की ओर से छुट्टी बहाल ने की गई तो पंजाब सरकार का विरोध किया जायेगा तथा ज़ोरदार संघर्ष किया जायेगा। सरकार की ओर से समाज के साथ हो रही किसी भी तरह की धक्केशाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। बाबा साहिब टाईगर फोरस ने अपने रहबरों पर हो रहे इस तरह के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाशत नही करेगी। इस अवसर पर गगनदीप,गौरव मल्ल, विजय कुमार, रवि कुमार,राकेश मल्ल, जगदीश मल्ल, ईश कुमार, कमलजीत, कमल कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply