latest breaking : सर्वसम्मति से चुने गए 329 सरपंच व 4750 पंच

–  1405 में से 295 पंचायतों का हुआ सर्वसम्मति से चुनाव
–  सरपंच पद के लिए 2696 व पंच पद के लिए 6323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में  
– जिले में पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाए जाएंगे पंचायती चुनाव: डिप्टी कमिश्नर
  HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि 30 दिसंबर को जिले के 10 ब्लाकों के 1405 गांवों में पंचायती चुनाव हो रहे हैं, जिसमें 295 पंचायतों का सर्वसम्मति से चुनाव हो गया है और अब 1110 पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 2696 व पंच पद के लिए 6323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि 5079 उम्मीदवार सर्वसम्मति से जीत चुके हैं, जिनमें से 329 सरपंच व 4750 पंच शामिल हैं। इसके अंतर्गत अब  1075 सरपंचों का, जबकि 3147 पंचों का चुनाव किया जाना है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के 1405 गांवों में पंचायत चुनाव करवाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 1405 सरपंच व 8041 पंच चुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरपंच के लिए 4416 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 9 नामांकन पत्र रद्द हुए हैं और 1381 नामांकन पत्र वापिस लिए गए हैं। इसके अलावा 329 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए, जबकि सरपंच पद के लिए एक गांव की ओर से नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया गया। अब 1075 सरपंच के उम्मीदवारों के लिए 2696 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि इस तरह पंचायती चुनाव के दौरान 8041 पंचों का चुनाव किया जाना है, जिसके अंतर्गत 12809 नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 73 नामांकन पत्र रद्द हो गए, जबकि 1519 नामांकन पत्र वापिस ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 144 गांवों में से पंच के लिए नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए, जबकि 4750 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि अब  8041 में से 3147 पंच के उम्मीदवारों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है, जिसके लिए 6323 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाए जाएंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे होगा और इसी दिन वोट प्रक्रिया समाप्त होने के बादव वोटों की गिनती व परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए चुनाव स्टाफ नियुक्त किया गया है और पोलिंग स्टाफ को रिहर्सल के दौरान विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहली रिहर्सल सफलतापूर्वक मुकम्मल हो चुकी है, जबकि दूसरी रिहर्सल 26 व तीसरी रिहर्सल 29 दिसंबर को करवाई जा रही है। उन्होंने चुनावी स्टाफ को उत्साहित करते हुए कहा कि उनको गर्व महसूस होना चाहिए कि वे चुनाव प्रणाली का हिस्सा हैं, इस लिए अपनी ड्यूटी तनदेही व ईमानदारी से करें, ताकि पंचायती चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न किए जा सकें। श्रीमती ईशा कालिया ने गांव वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक वोट के अधिकार का प्रयोग बिना किसी डर, भय व लालच से करें।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply