स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानदारों को किया जागृत,विभाग द्वारा 11 सैंपल भरे

सुजानपुर 30 अक्टूबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्योहारों के मद्देनजर दुकानदारों को जागृत करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला सहायक फूड सेफ्टी अफसर जीएस पन्नू शामिल हुए उन्होंने दुकानदारों को जागृत करते हुए कहा यह दीवाली के मद्देनजर हलवाई की दुकान वाले मिठाई बनाने की दिनांक लिखी जाए तथा मासिक अवश्य डालें सफाई का ध्यान रखें उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार लोगों को जागृत किया जा रहा है उन्होंने कहा  करोना महामारी के चलते दुकानदार का मासिक अवश्य डालें सफाई का ध्यान रखें वही आज सुजानपुर में हलवाई , ढाबा, किराने की दुकान के 11 सैंपल भरे गए जिसके सैंपल चेक करने के लिए ऊपर भेजे जाएंगे रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनती कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर फूड सेफ्टी अफसर महक सैनी, फूड सेफ्टी अफसर सिमरत कौर, ने दुकानदारों को जागृत किया इस मौके पर बैठक में हरविंदर, जनकराज शिव महाजन ,सूरज महाजन, विपिन कुमार ,सनी , हर्षद आदि दुकानदार शामिल हुए।    फोटो सुजानपुर 4 जिला सहायक फूड सेफ्टी अफसर जीएस पन्नू, फूड सेफ्टी अफसर महक सैनी, फूड सेफ्टी अफसर सिमरत कौर अ दुकानदारों को जागृत करते हुए

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply