सनातन धर्म सभा द्वारा राजेंद्र शर्मा को किया सम्मानित

(शाहपुर कंडी टाउन शिप मे राजेंद्र शर्मा को सम्मानित करते हुये वाईस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश, महावीर शर्मा, पवन बाबा, सोहण सिंह) 

सेवामुक्ति पर करवाया धार्मिक कार्यक्रम, दोनों पति पत्नी के वीच हुई जै माला की रस्म,केक काट कर सभी में बांटा

जुगियाल (पठानकोट) 31 अक्टूबर (के.के हैप्पी) : शनिवार को श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप की ओर से सभा के वाईस चेयरमैन मनोहर लाल कालरा की अध्यक्षता मे सभा के महा सचिव इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को उनकी सरकारी सेवा मुक्ति पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाहपुर कंडी टाउन शिप मे सिरोपा भेंट कर और श्री लक्ष्मी नारायण का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस से पहले सुबह 10 बजे से 12 बजे तक श्री सुंदर कांड का पाठ करवाया गया जिस का भोग ठीक 12.15 पर पड़ा उस के बाद आरती और प्रशाद वितरण किया गया। एस उपरांत राजेंद्र शर्मा की ओर से प्रीती भेज करवाया गया। गौरतलब है कि इंजीनियर राजेंद्र शर्मा 35 साल की सरकारी सेवा से मुक्त होकर सब परिवार सहित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाहपुर कंडी मे परिवार सहित नक मसतक होने मंदिर मे पंहुचे। इस मौके पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश ने बताया कि इंजीनियर राजेंद्र शर्मा  का सरकारी सेवा काल रणजीत सागर बांध परियोजना पर ही शुरू हुआ और 35 वर्ष के सेवा काल के बाद भी वह रणजीत सागर बांध परियोजना से सेवा मुक्त हुये है।  उन्होने बताया कि राजेंद्र शर्मा वर्ष 1985 से श्री सनातन धर्म से धार्मिक वृर्ति होने के कारण जुड़े। उनकी सेवा भावना को देखते हुये वर्ष 2000 मे उनको सभा का अहिम पद महा सचिव के रूप मे मिला और उनके सभा के 20 साल के सेवा काल मे अध्यक्ष केके महाजन, रोशन लाल मित्तल और चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता के साथ काम करने का मौका मिला। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा और उनकी धर्मपत्नी द्वारा ऐक दूसरे को जै माला डाल कर खुशी मनाई गई और भगवान की मूर्ति के इर्द गिर्द सात फेरे लिये और भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी का अर्शीवाद ग्रहण किया। 

(जयमाला डालते हुये राजेंद्र शर्मा और पिंक्की शर्मा)

इस मौके पर उनके द्वारा केक काट कर सभी मे बांटा गया। इस मौके पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रिटायर चीफ इंजीनियर सुधीर गूप्ता ने इंजीनियर राजेंद्र शर्मा को बधाई देते हुये उनके उच्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अभियंता अनिल दास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव प्रकाश, उपाध्यक्ष कमल कृष्ण हैप्पी, सह कोषाध्यक्ष महावीर शर्मा, पवन बाबा, सोहण सिंह, ओम प्रकाश, विजय गुलेरिआ, राजेश कुमार, मोहन लाल, अशोक कुमार, सुनील मुझाल, राजीव नैव, सतीश नैव, पिंक्की शर्मा, रीता शर्मा, संगीता महाजन, वीना कालरा, कमलेश धीमान, पूनम मिशरा के इलावा सभी सदस्य और मातृ मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे। 
  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply