LATEST NEWS: पीएपी चौक में 32 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज और रैंप का होगा निर्माण: घनश्याम थोरी

पीएपी चौक में 32 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज और रैंप का होगा निर्माण: घनश्याम थोरी
डिप्टी  कमिश्नर ने ट्रैफ़िक प्रबंधों और पीएपी जंकशन सुधार प्रोजैक्ट का लिया जायज़ा
जालंधर, 3 नवम्बर
डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि पीएपी चौक में ट्रैफ़िक समस्या को दूर करने के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से मेगा प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है, जो अगले वर्ष जून के अन्त तक पुर्ण हो जायेगा।

डिप्टी कमिश्नर ने पीएपी चौक में विकास कार्यों का जायज़ा लेते कहा कि शहर निवासियों द्वारा माँग की जा रही थी कि उनको पीएपी फ्लाईओवर तक पहुँच मुहैया करवाई जाये जिससे उनको अमृतसर की तरफ़ जाने के लिए रामा मंडी चौक से निकलने की ज़रूरत ना पड़े।
थोरी ने बताया कि पीएपी रेलवे क्रॉसिंग में एक नया रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए 32 करोड़ रुपए लागत वाले प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस के अतिरिक्त शहर निवासियों को नये आरओबी तक पहुँचने के लिए एक नया रैंप भी बनाया जायेगा।

Advertisements

उन्होने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पुर्ण होने से शहर की ट्रैफ़िक को रामा मंडी चौक नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि नये बने इस रैंप का प्रयोग करके सीधे  आरओबी तक पहुँचा जा सकेगा और अमृतसर रोड से आने वाली ट्रैफ़िक के लिए भी इसी तरह के रैंप का निर्माण की जायेगी।
नेशनल हाईवे अथारटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजैक्ट डायरैक्टर यशपाल सिंह ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि प्रोजेक्टों की रूप रेखा अन्तिम पड़ाव में है, जिससे सम्बन्धित दिसंबर तक टैंडर दिये जाने हैं और वर्क आर्डर जारी होने के बाद 6 महीनों में काम पुर्ण कर दिया जायेगा। प्रोजैक्ट डायरैक्टर ने आगे बताया कि जून 2021 के अंत तक पूरा प्रोजैक्ट पुर्ण हो जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि पीएपी चौक में ट्रैफ़िक जंकशन को सुधारने के लिए एक अन्य प्रोजैक्ट चल रहा है, जिस पर तकरीबन 7 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।
थोरी ने कहा कि पीएपी चौक में ट्रैफ़िक के परवाह को सुचारू और निर्विघ्न बनाने, सड़क हादसों को कम करने और  सुन्दरीकरन के कार्यों के अतिरिक्त गोल चौक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चौक में अलग -अलग किस्मों के वृक्ष और पौधे लगाए जा रहे हैं, जोकि इस चौक को मनमोहक दृश प्रदान करेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि चौक के नीचे एक मॉड्यूलर रेन वाटर सिस्टम विकसित किया गया है, जोकि पंजाब में अपनी तरह का पहला सिस्टम होगा, जो आस -पास के क्षेत्रों के बारिश के पानी को रिचार्ज करेगा।

Advertisements

इस अवसर पर  एसडीएम राहुल सिंधु, एसडीएम जयइन्दर सिंह, सहायक  कमिश्नर हरदीप सिंह और अन्य उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply