सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी बना स्मार्ट स्कूल

(शाहपुर कंडी के हाई स्कूल मे रिवन काट कर स्मार्ट स्कूल की शुरूआत करते हुये सरपंच कमलेश कुमारी साथ हैड टीचर रेनू सैनी, किरन शर्मा, सोहण लाल, परमजीत कौर, प्रदीप शर्मा एवं अन्य)

शिक्षा क्षेत्र मे क्रांति लेने हेतु करवाया कार्यक्रम
 
जुगियाल (पठानकोट) 7 नवंबर (के के हैप्पी) : शनिवार को सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी मे हैड टीचर रेनू सैनी की अध्यक्षता मे शिक्षा के स्त्र को उठाने हेतु शिक्षा विभाग के आदेशों अनुसार स्मार्ट स्कूल एवं मिआरी शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम करवाया गया। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप मे गांव शाहपुर कंडी के सरपंच कमलेश रानी उपस्थित हुये।  इस मौके पर जानकारी देते हुये हैड टीचर रेनू सैनी ने बताया कि पंजाब मे इस समय लगभग 19000 सकारी स्कूल मे जिस मे से पंजाब सरकार द्वारा 690 करोड़ की लागत से शिक्षा विभाग की ओर से लगभग 6000 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाया गया है जिस मे सरकारी हाई स्कूल शाहपुर कंडी धार-1 भी शामिल है जिस के लिये वह पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग, स्कूल मैनेजमैंट कमेटी तथा शाहपुर कंडी की पंचायत के आभारी है। इस मौके पर उन्होने विश्वास दिलाया कि सरकार की ओर दी गई इस सूविधा का स्कूल के छात्र और अध्यापक जरूर लाभ उठाए गे। इस मौके पर एसएमसी कमेटी के चेयरमैन शोभा रानी, राकेश च्योति, रवि कुमार, किरन शर्मा, प्रदीप शर्मा, सवित्री, सुनीता ठाकुर, पूनम शर्मा, नीलम, प्रमरजीत कौर, जसलीन कौर, कंचन शर्मा, किरन बाला, मुकेश, साक्षी, सत्यपाल, नरिंद्र सिंह, सुखजिंदर पाल सिंह, राज कुमार के इलावा अन्य मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply