डोगरा सर्टिफिकेट की मंजूरी दिलाना था उपलब्धि : विधायक जोगिंदर पाल

            
अपने निवास स्थान पर सुनीं लोगों की समस्याएं
         
सुजानपुर 9 नवंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : हल्का भोआ के विधायक जोगिंदर पाल द्वारा अपने निवास स्थान सुजानपुर में लोगों की समस्याएं सुनी इस अवसर पर हल्का विधायक जोगेंद्र पाल ने बताया कि विधानसभा में डोगरा सर्टिफिकेट की मंजूरी दिलाना पठानकोट जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निवेदन पर इस मामले को आखिरकार मंजूरी मिल गई जिसके चलते हल्का पठानकोट जिले के हजारों युवा इसका लाभ उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान जातिवाद से ऊपर उठकर मदद की है उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति के लोगों को मुफ्त में पढ़ाई दिलाई जाती थी।

जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि सरकारी स्कूलों में जरनल कैटेगरी से संबंधित गरीब लोग भी पढ़ते हैं उनकी पढ़ाई भी मुफ्त की जाए जिस पर मुख्यमंत्री ने उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए स्कूलों में सबके लिए मुफ्त पढ़ाई शुरू करवा दी जिसके चलते सभी जातियों के लोग इसका लाभ उठा रहे उन्होंने कहा कि उनके हल्के में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है सभी सड़कों को पक्का किया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं दूर किया जा सके उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा घर घर रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को उनकी सामर्थ के अनुसार नौकरी मिल सके।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरों तथा गांवों में रहने वाले लाल लकीर वाले लोगों के लिए घोषणा की गई है कि बैनामा कर सरकारी फीस जमा करवा कर अपनी जगह की रजिस्ट्री करवा सकते हैं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ हर स्थिति में खड़ी है मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति द्वारा मिलने का समय ना मिलना एक लोकतंत्र के इतिहास में निंदनीय है लेकिन पंजाब सरकार किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कानून को हर हाल में खत्म करके रहेगी इस अवसर पर, राजकुमार ,गोल्डी, शालू भट्टी, रजिंदर सिंह , सुरेंद्र कुमार, रजत कुमार, त्रिभुवन सिंह, सब्बू, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply