गांव भागोवाल की बैंक से लूटे 3,78,500 रुपए ज़िला पुलिस की तरफ से बरामद, रेहाना जट्टां में हुई लूट की वारदात के आरोपी गिरफ्तार



सत्ता और गिंदा को तिहाड़ जेल से लाकर की पूछताछ के बाद हुई बरामदगी: एस.एस.पी

होशियारपुर, 13 नवंबर(चौधरी) : ज़िले में हुई बैंक डकैतियों में शामिल दो आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ ज़ेल में से लाकर इन मामलों की जांच को और आगे बढ़ाते हुए ज़िला पुलिस ने आरोपियों की तरफ से पंजाब एंड सिंह बैंक भागोवाल से लूटे 3,78,500 रुपए बरामद करते हुए गांव रेहाना जट्टां में मनी चेंजर से हुई 80,000 रुपए की लूट का मामला भी हल कर लिया है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि एस.पी इन्वेस्टिगेशन रवीन्द्र पाल संधू के नेतृत्व में थाना हरियाणा और सी.आई.ए स्टाफ की टीम ने बैंक डकैतियों में शामिल भगौड़े सतपाल सिंह उर्फ सत्ता निवासी हरियाणा और गुरिन्दर सिंह उर्फ गिंदा निवासी लुड्यानी, दसूहा से रकम बरामद की। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपी यू.को. बैंक गाँव कालरा थाना आदमपुर, जालंधर में डकैती समय बैंक गार्ड की गोली मार कर हत्या करने उपरांत भगौड़े थे जिनको 3 नवंबर 2020 को क्राइम ब्रांच दिल्ली की तरफ से गिरफ़्तार किया गया था।

नवजोत सिंह माहल ने बताया कि ज़िला पुलिस ने दोनों को तिहाड़ ज़ेल से लाकर तकनीकी पक्षों से पूछताछ करके उनसे पंजाब एंड सिंह बैंक भागोवाल से लूटे 3,78,500 रुपए, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी नंबर पी.बी.07, बी.डबल्यू 4108 भी बरामद की। दोनों आरोपियों ने सुरजीत जीता निवासी आदमवाल के साथ मिल कर 23 अगस्त 2020 को करीब अढ़ाई बजे ग्राम सुविधा केंद्र (मनी चेंजर) रेहाना जट्टां से 80,000 रुपए की छीन की थी।उन्होंने बताया कि आरोपियों का रिमांड हासिल करके उनकी तरफ से और वारदातों बारे पूछताछ की जायेगी।

ज़िक्रयोग्य है कि गैर-सामाजिक तत्वों ख़िलाफ़ चलाई गई मुहिम के अंतर्गत थाना हरियाणा के इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह, थाना सदर प्रमुख तलविन्दर सिंह और सी.आई.ए. इंचार्ज की टीमों से तरफ से 19 अक्तूबर को सुनील दत्त निवासी घग्याल, सुखविन्दर सिंह उर्फ सुखा, हरियाणा, बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू दोनों निवासी कोठे प्रेम नगर, सतपाल सिंह उर्फ सत्ता निवासी हरियाणा और गुरिन्दर सिंह उर्फ गिंदा निवासी लुड्यानी के ख़िलाफ़ धारा 392, 394, 395 और हथियार एक्ट की धारा 25, 27 -54 -59 के अंतर्गत थाना हरियाणा में मामला दर्ज किया गया था। इनमें से सुनील दत्त, सुखा, सोनू को ज़िला पुलिस ने 19 अक्तूबर को गिरफ़्तार करके इंडियन ओवरसीज बैंक, गिलजियां, पंजाब एंड सिंध बैंक गांव भागोवाल और यू.को बैंक गांव कालरा थाना आदमपुर को ट्रेस करके डकैतियों दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किये गए थे। इन मामलों में सत्ता और गिंदा भगौड़े चल रहे थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply