प्रदेश सरकार का कुषाशन सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा-तलवाड

होशियारपुर (ADESH PARMINDER SINGH): पंजाब के सभी विभागों के मुलाजिम आज सरकार की गल्तनीतियों के कारण दु:खी है। प्रदेश को शिक्षित करने वाले अध्यापक आज रोजी रोटी के मुहताज हो रहे है। प्रदेश सरकार का यह कुषाशन आने वाले चुनावों में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा होगा।
उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड ने अपने कार्यालय में लोगों की मुश्किलों को सुनते हुए कहे। तलवाड ने कहा कि सीधे जनता के साथ जुड़े हुए विभाग जैसे लोकल बॉडी, सेहत विभाग व शिक्षा विभाग के समय सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिससे आम जनता का जीना मुश्किल हो रहा गया है। तलवाड  ने कहा कि एक बार फिर लोग भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमिणी अकाली दल के नुमाईदें की ओर देख रही है। तलवाड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं शिरोमिणी अकाली दल  इन चुनावों मे पूरे विश्वास के साथ लोगों में जाएगें। उन्होने कहा कि एक ओर केन्द्र की उपलब्धियां और दूसरी ओर प्रदेश सरकार की विफलताएं गठजोड को विजय दिलवाने के लिए काफी है। इस मौके पर तलवाड ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हे हल करने का आश्वासन दिया है। खुले दरबार में तलवाड के साथ भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सरबजीत कौर, संजील पंचनगलां, डॉ जसविंदर, वार्ड न. 4 की पार्षद नीति तलवाड, समाज सेवी यौद्धा मल, नंबरदार हरी ओम, अशीष वारद्भाज, रोहित सूद हनी, राज कुमार, मदन लाल सैनी भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply