Latest News : स्मार्ट फोन में पढ़ाई संबंधी ई-कंटेन्ट विद्यार्थियों के लिए सहायक डा. राज

स्मार्ट फोन में पढ़ाई संबंधी ई-कंटेन्ट विद्यार्थियों के लिए सहायक डा. राज
बसी कलां सरकारी स्कूल में 67 बच्चों को फोन बांटे

होशियारपुर (Adesh) पंजाब स्मार्ट कनैक्ट योजना द्वारा सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को फ्री स्मार्ट फोन देने की कांग्रेस सरकार की योजना तहत गत दिनों बसी कलां के सरकारी स्कूल में एक समागम आयोजित किया गया। इस समागम में चब्बेवाल हलका विधायक डा. राज कुमार ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस मौके पर डा. राज ने 12वीं कक्षा के 67 विद्यार्थियों को मोबाइल फोन बांटे। इस मोबाइल वितरण समारोह में भाग ले रहे बच्चों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर अपनाई गई सावधानियों तथा समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत बढिय़ा ढंग से बनाए रखने के इंतजाम की विधायक डा. राज ने भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. राज ने कहा कि कोविड दौरान आनलाइन पढ़ाई चल रही है जिस में इन फोनों के साथ बच्चों को सुविधा होगी। इन मोबाइलों में ‘ई-सेवा’ ऐप भी पहले ही प्रीलोडिड है। जिस में 11वीं तथा 12वीं कक्षा क सिलेबस का भी ई-कंटेन्ट उपलब्ध है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी। डा. राज ने बताया कि पूरे पंजाब में 1.73 लाख विद्यार्थी इस योजना के तहत फोन प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने नौजवान बच्चों को ऐसी और भी सुविधाएं, स्टेडियम, नौकरियां तथा आगे बढऩे के मौके देने के लिए कार्यरत है। इस मौके पर जतिंदर सिंह प्रिंसिपल, विनोद कुमार चेयरमैन स.सी.सै.स. बसी कलां, तरसेम लाल कमेटी सदस्य, जिला परिषद सदस्य गगनदीप चाणथू, शशि भूषण, राम कृष्ण सरपंच सैदोंपट्टी, कुलदीप कुमार पंच, विद्या देवी सरपंच ब

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply