कोविड-19 के दौरान ड्यूटी देने वाले पैरामेडिकल वालंटियर स्टाफ ने अपनी मांगों संबंधी मुख्यमंत्री तथा सेहत मंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

ड्यूटी से फारिग किए गए पैरामेडिकल वालंटियर स्टाफ को द्वारा ड्यूटी ज्वाइन कराए सरकार

 सुजानपुर 18 नवंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : कोविड-19 के दौरान पंजाब के सरकारी अस्पतालों में तैनात किए गए मेडिकल पैरामेडिकल तथा वॉलंटरी स्टाफ को उनकी ड्यूटी से फारिग कर देने के विरोध में आज पैरामेडिकल तथा वालंटियर स्टाफ की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब तथा सेहत मंत्री पंजाब के नाम पर हलका इंचार्ज तथा पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर अमित सिंह मंटू को मांग पत्र सौंपा गया इस मौके पर शिष्टमंडल सदस्य संजीव कपूर,,सत्यजीत ,नीरज भंडारी ,,बलजी ,जनक, नंदलाल ,अश्विनी कुमार ,विपन कुमार, बलविंदर कुमार, किरण ,आरती ,करिश्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 के दौरान कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए उक्त स्टाफ की भर्ती की गई थी इस स्टाफ की ओर से पूरी तन देही से फ्रंट लाइन पर कोविड-19  वार्ड में अपनी ड्यूटी पूरी तरह से निभाई है लेकिन अब पंजाब सरकार की ओर से 5 महीने की लगातार ड्यूटी के बाद इन्हें इनकी ड्यूटी से फारिग करके बेरोजगार कर दिया गया है उन्होंने कहा कि हम लोगों ने फ्रंट लाइन पर ड्यूटी की है जबकि अब भी करोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है अस्पताल में काफी ज्यादा वॉलिंटियर तथा पैरामेडिकल मेडिकल स्टाफ की जरूरत है उसके बावजूद भी उन्हें ड्यूटी से  फारिग करके बेरोजगार कर दिया गया है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी देने वाले इन कर्मचारियों को द्वारा से ड्यूटी ज्वाइन करवाएं उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सेहत विभाग में काफी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है जिससे यह साबित होता है कि पंजाब के अस्पतालों में अभी काफी संख्या में स्टाफ की जरूरत है उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें प्राथमिकता देकर जिस भी सरकारी अस्पताल में पैरामेडिकल मेडिकल स्टाफ की जरूरत है वहां पर इनको ड्यूटी ज्वाइन करवा के अति शीघ्र को रोजगार दिया जाए इस मौके पर हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कहा कि इस संबंधी उनका मांग पत्र में मुख्यमंत्री तथा सेहत मंत्री पंजाब को भेज देंगे तथा संबंधित सेहत मंत्री पंजाब से बात करके उनकी समस्या का हल करवाने की पूरी कोशिश करेंगे फोटो  पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव व हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू को मांग पत्र देते हुए 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply