Latest News : कैबिनेट मंत्री ने करीब 30 लाख की लागत से सदर थाना चौक से बुल्लावाड़ी चौक तक बनने वाली सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर, 18 नवंबर:
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में विकास कार्य की गति को और तेज कर दिया गया है और संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि तय समय में सभी कार्य मुकम्मल किए जाएं। वे सदर थाना चौक से सर्विस क्लब से होते हुए बुल्लांवाड़ी चौक तक बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करीब 30 लाख रुपए की लागत से यह सडक़ बनाई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री इस दौरान इलाका वासियों को संबोधित करते हुए कहा पंजाब सरकार लोगों को प्रदेश में एक रचनात्मक माहौल देने के साथ स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील है और इसके लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों व शहरों का सर्वांगीण विकास करवा रही है।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। उन्होंने इलाका निवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां विकास के पक्ष से इलाके में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योज्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, शादी लाल, गुलशन राय, गुरदीप कटोच, योगेश कुमार, दीपक सैनी, सोनू सैनी, नरेश कुमार, राजीव कुमार, पुनीत शर्मा, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, मलकीत चंद, कर्म चंद, राम प्रकाश, अशोक मेहरा, अशोक शर्मा, राम कुमार, बलविंदर कुमार आदि भी उपस्थित थे।   मंत्री ने करीब 30 लाख की लागत से सदर थाना चौक से बुल्लावाड़ी चौक तक बनने वाली सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply