शूरवीरों की धरती पंजाब जिसकी बलिदानी मिट्टी में है शहादत का जज्बा : ब्रिगेडियर औलख

(शहीद पिता को सैल्यूट करते हुए उनका छह साल का बेटा एकमजोत सिंह)

सेना मेडल विजेता मनिंदर की शहादत को नम आंखों से किया नमन

शहीद मनिंदर के पिता ने भी पिया था शहादत का जाम

पठानकोट 19 नवम्बर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश ) : जम्मू कश्मीर के ग्लेशियर सेक्टर में शहादत का जाम पीने वाले सेना की 3 पंजाब रेजीमेंट के सेना मेडल विजेता नायक मनिंदर सिंह का पहला श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में राजासांसी में आयोजित किया गया। जिसमें रक्षा सेवाएं भलाई विभाग पंजाब के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह औलख बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की पत्नी अकविंदर कौर, बेटा एकमजोत सिंह, ससुर जगतार सिंह, जिला रक्षा सेवाएं भलाई विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कर्नल सतबीर सिंह वड़ैच, शहीद की यूनिट के सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, जीओजी टीम के इंचार्ज कैप्टन सज्जन सिंह,शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिंदर सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालते हुए रागी जत्थे द्वारा वैरागमयी कीर्तन कर शहीद को नमन किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों ने शहीद के चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज किया गया।

(शहीद के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह औलख, कुंवर रविंदर विक्की,कर्नल सतवीर सिंह)

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डायरेक्टर ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह औलख ने कहा कि पंजाब गुरुओं, पीरों और शूरवीरों की धरती है, जिसकी बलिदानी मिट्टी के कण-कण में शहादत का जज्बा है। उन्होंने कहा कि शहीद नायक मनिंदर सिंह एक बहादुर कमांडो था,जिसने 29 वर्ष की अल्पायु में राष्ट्र सुरक्षा हेतु अपना बलिदान देकर अपना सैन्य धर्म निभाया। आज देशवासी इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि सरहद पर तैनात शहीद मनिंदर सिंह जैसे वीर सैनिक कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी देते हुए दुश्मन की हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इसलिए हर देशवासी का यह फर्ज बनता है कि इन शहीदों के परिजनों को पूरा मान-सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाएं।

(शहीद मनिंदर सिंह के परिवार को सम्मानित करते हुए ब्रिगेडियर सतिंदर सिंह औलख, कुंवर रविंदर विक्की व अन्य)

उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक हमारे 16 जवान शहीद हो चुके हैं तथा जब भी किसी जवान की शहादत की खबर आती है तो उनका मन बहुत दुखी होता है। घर का चिराग वतन पर कुर्बान होने पर परिवार पूरी तरह से टूट जाता है। आज इस समारोह में जितने भी शहीदों के परिवार आए हैं, मैं दिल से इन्हें सैल्यूट करता हूं। ब्रिगेडियर औलख ने कहा कि पंजाब सरकार शहीदों व उनके परिजनों के सम्मान में आए दिन कई फैसले ले रही है। जवान की शहादत के बाद उसके परिवार को मिलने वाली एक्सग्रेशिया ग्रांट जो पहले 12 लाख थी , उसे सरकार ने बढ़ाकर 50 लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार अपनी हर समस्या को लेकर जब भी चाहे उनसे मिल सकते हैं।

बलिदानी पिता से मनिंदर को मिला वतन पर कुर्बान होने का जज्बा

परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि परिवारिक संस्कारों से ही पैदा होता है शहादत का जज्बा, इन पंक्तियों को नायक मनिंदर ने सही मायनों में चरितार्थ कर दिखाया। क्योंकि उनके पिता नायक सुखदेव सिंह ने भी 1992 में देशहित में दुश्मन से लड़ते हुए अपनी शहादत दे दी थी तथा इसी बलिदानी पिता से मनिंदर में भी वतन पर कुर्बान होने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ था तथा परिवार की गौरवमयी शहादतों की परंपरा को पिछले साल मनिंदर ने अपने प्राणों की आहुति देकर कायम रखा। आज सारा देश इस बलिदानी परिवार के समक्ष नतमस्तक है।

पिता की शहादत को बेटे ने किया सैल्यूट, कहा मैं भी बनूंगा फौजी

समारोह में शामिल हर आंख उस समय नम हो उठी, जब शहीद पिता मनिंदर को सैल्यूट करते हुए उनके 6 साल के बेटे एकमजोत ने कहा कि मुझे अपनी पापा की शहादत पर गर्व है तथा मैं भी उनकी तरह बहादुर फौजी बनकर उनके सपनों को साकार करूंगा। इस अवसर पर शहीद की यूनिट के सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह ने कहा कि नायक मनिंदर सिंह की शहादत ने उनकी यूनिट के गौरव को बढ़ाया है, हमारे जवान हमेशा उनके बलिदान से प्रेरणा लेते रहेंगे। मुख्यातिथि की ओर से शहीद के परिजनों सहित 15 अन्य शहीद परिवारों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच प्रितपाल सिंह, सूबेदार मेजर सिंह, हंसराज, सतपाल अत्तरी, राजेश कुमार, सुखविंदर सिंह, कैप्टन जगीर सिंह, सूबेदार जसपिंदर सिंह, कैप्टन गुरप्रीत सिंह, हवलदार बलिहाड़ सिंह, गुरमेज सिंह, जतिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply