– डेयरी विभाग ने 542 दूध के सैंपल किए टैस्ट, 356 में पाई गई पानी की मात्रा
– 52 प्रशिक्षण कैंप लगा 4346 दूध उत्पादकों को किया जागरु क
– स्व रोजगार के लिए 120 शिक्षार्थियों को दिया प्रशिक्षण
HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत डेयरी विभागकी ओर से जिले के अलग-अलग स्थानों में दिसंबर 2018 तक कुल 542 दूध के सैंपल टैस्ट किए गए जिनमें 356 सैंपल में पानी की मात्रा पाई गई। इसीलिए लोगों को जागरु क करने के लिए जिले के अलग-अलग स्थानों पर 20 दूध उपभोक्त ा जागरु कता कैंप लगाए गए। उन्होंने कहा कि आने वाले समयमें भी समय-समय पर दूध उत्पादों की चैकिंग जारी रहेगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत जिले में दिसंबर 2018 तक अलग-अलग गांवों में 52 प्रशिक्षण कैंप लगाए गए, जिसमें4346 दूध उत्पादकों को जागरु क किया गया। उन्होने बताया कि इसके अलावा स्कूली बच्चों को दूध की महत्ता के प्रति जागरु क करने के लिए दो स्कूलोंमें सेमीनार लगाए गए। श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत डेयरी विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर 41 सैंपलदूध, खोआ, पनीर, दही, घी, क्रीम के सैंपल चैक किए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्व रोजगार के क्षेत्र में डेयरी विभाग की योजना के अनुसार 99 शिक्षार्थियों को फगवाड़ा में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गयाताकि वे डेयरी के धंधे को स्व रोजगार के तौर पर अपनाए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा डेयरी उद्यम प्रशिक्षण के अंतर्गत 21 शिक्षार्थियों को प्रशिक्षणदिया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्व रोजगार के लिए बैंको को भी ऋण संबंधी केस भेजे जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा स्व रोजगार के लिएप्रेरित हों।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp