जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी जगजीत सिंह ने किया सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदावर का निरीक्षण

Advertisements


सुजानपुर 21 नवंबर  (रजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी जगजीत सिंह  की ओर से आज सरकारी हाई स्कूल अजीतपुर खदावर का निरीक्षण किया इस मौके पर उनकी ओर से आपके साथ बैठक की गई तथा स्कूल में आ रही समस्याओं संबंधी जाना। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक रणबीर  सिंह ने स्कूल के ऊपर से  गुजरने वाली हाईटेंशन तारों की समस्या को बताया जिस पर मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी ने पावरकॉम के एसडीओ से फोन पर बात की जिस पर एसडीओ सुजानपुर ने उन्हें आश्वासन दिया कि 1 महीने में यह हाई टेंशन वायर स्कूल के मैदान से बाहर कर दी जाएगी इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल की बिल्डिंग की चेकिंग की गई इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे वहीं स्कूल में दो नए कमरे बनाने के लिए ग्रांट जारी की जाएगी तथा स्कूल के बीच से गुजरने वाली बिजली की हाईटेंशन तारों की समस्या का निदान करवा दिया जाएगा इस मौके पर उन्होंने अध्यापकों से मोरल एजुकेशन विशेष संबंधी विस्तार से बात की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर रमना देवी ,कुलवीर कटोच,पमल कत्था, प्रवीण वाला ,सुखवंत सिंह ,हेमराज ,राकेश रानी,अनुराधा ,सुमनदीप शर्मा ,लखबीर कौर, नरेंद्र कुमार,मृदुभाषीनी, नीलम आदि उपस्थित थ।

Advertisements
News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply