लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने लगाया डायबिटीज अवेयरनेस कैंप

सुजानपुर 23 नवंबर (राजिंदरसिंह राजन /अविनाश) : लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की ओर से  सुजानपुर में अध्यक्ष भारत भूषण महाजन की अध्यक्षता में डायबिटीज अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से डॉ रघुवीर सिंह उपस्थित हुए इस मौके पर डॉ रघुवीर सिंह की ओर से डायबिटीज के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित व्यक्ति के रक्त में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। जिससे शरीर में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सबके लिए जरूरी है कि हम नियमित रूप से व्यायाम करें सैर करें अपने वजन को नियंत्रित रखें तथा संतुलित भोजन ले तली हुई तथा मीठी वस्तु का प्रयोग कम  से कम करें जो भी व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है।वह डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा का सेवन करें तथा अपने खाने को संतुलित रखें मीठे पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें व्यायाम तथा शारीरिक श्रम करें अपने शरीर के वजन को ना बढ़ने दे तनाव मुक्त रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष भारत भूषण महाजन ,सचिव विनय कुमार, कैशियर सुरेंद्र शर्मा, पीआरओ विनोद महाजन,सुरेश महाजन राजू,चेयरमैन मेंबरशिप ग्रोथ अजय महाजन,उन्मेष कमल डोगरा, अवनींद्र महाजन,सतीश शर्मा ,राकेश शर्मा,सतीश महाजन,रणधीर जसरोटिया,जितेंद्र पठानिया,सुभाष अबरोल,सुनील महाजन,रणजीत सिंह, ,सुखदेव राज,जितेंद्र,सुनील कुमार,त्रिलोक महाजन,नवल शर्मा ,रोहित महाजन,अमित भूरी आदि उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply