Latest:किसानों की आवाज को कुचलने की बजाए, सलीके से बात सुने केंद्र- डा.चब्बेवाल

केंद्र की किसान विरोधी नीतियों का डट कर विरोध करेंगे: डा. राज कुमार चब्बेवाल

– किसानों की आवाज को कुचलने की बजाए, सलीके से बात सुने केंद्र
– कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी
फुगलाना(होशियारपुर), 26 नवंबर (आदेश ):
केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से दिल्ली चलो कार्यक्रम के अंतर्गत आज यहां भारतीय किसान यूनियन दोआबा के बैनर तले किसानों के बड़े जत्थे दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रगट करने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर हल्का चब्बेवा से विधायक डा. राज कुमार ने किसानों को सिरोपा देकर सम्मानित किया, जिनमें संगठन के प्रधान बलबीर सिंह फुगलाना, जगतार सिंह भूंगरनी व अन्य नेता शामिल हुए।

यहां जत्थों के रवाना होने के मौके पर डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि केंद्र की ओर से जानबूझ कर किसान व पंजाब विरोधी नीतियां लागू की जा रही है व काले कृषि कानून भी इन्हीं नीतियों का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है जबकि दूसरी तरफ देश के अन्न दाता को सडक़ों पर बिलखने को मजबूर करते हुए केंद्र की ओर से संवैधानिक कद्रो कीमतों को छिक्के पर टांग जा रहा है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है व भविष्य में भी खड़ी रहेगी ताकि केंद्र के किसान विरोधी फैसलों के विरुद्ध डटकर आवाज बुलंद की जा सके।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान पिछले कई महीनों से शांतिमय प्रदर्शन के माध्यम से अपने हितों के लिए संघर्ष कर रहे थे व लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है जो कि केंद्र की शह पर हरियाना सरकार की ओर से किसानों के दिल्ली कूच में आढ़े आकर उसको रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष में आढ़े आने की बजाए केंद्र सरकार देश के अन्नदाता की आवाज को सुनते हुए उनके मसलों को सलीके से बातचीत के माध्यम से सुलझाने को प्राथमिकता दे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply