बड़ी ख़बर: शिवसेना बालठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मां के निर्देश पर पंजाब भर में किसानों के समर्थन में सैंकड़े शिव सैनकों ने की भूख हड़ताल

शिवसेना बालठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मां के निर्देश पर पंजाब भर में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल पंजाब उप्प्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में

होशियारपुर (आदेश ) शिवसेना बालठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मां जी के निर्देश पर पंजाब भर में किसानों के समर्थन में एक दिवसीय भूख हड़ताल पंजाब उप्प्रमुख रणजीत राणा की अध्यक्षता में रखी गई. इस अवसर पर रणजीत राणा ने जिला प्रमुख शशी डोगरा ,अशोक पठानिया, शम्मी शर्मा , जावेद खान , हरजिन्द्र सिंह , संतोष गुप्ता , परमजीत पाला , संजीव सूद , सुनीता श्रीवास्तव , गुरमीत कौर , शिवानी अरोड़ा , नरिन्द्र बाघा , पाल सिंह , गुरचरण सिंह सोनू , ओम प्रकाश , काना राम , पंड़ित अनिल शास्त्री , विपन खुराना , अभि ठाकुर रैम्बों , शमशेर सिंह , बन्टी , राम सिंह व बर्ष सिंह , महिन्द्र बिट्टू , आदित्य , बलविन्द्र व रत्न चन्द को फूलों के हार पहना कर एक दिवसीय भूखहड़ताल पर बैठाया गया ।

     इस अवसर पर संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि देश के किसानों ने भी भाजपा को वोट देकर प्रचण्ड़ बहुमत से जिताने का काम किया।
भाजपा के हर मुद्दे पर चाहे एन सी आर हो , बुर्का प्रथा पर कानून हो या धारा 370 तोड़ने का मामला हो किसाने ने हर तरह से भाजपा का साथ दिया और देश को मजबूत करने का कार्य किया।
 
परन्तू भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की पीठ में छुरा भौंकते हुए किसानों को विशवास में लिए बगैर कृषि बिल की आड़ में काला कानून पास कर दिए जिसमें कान्ट्रेक्ट बेस पर कार्पोरेट घरानों व अड़ानी अंबानी के हाथ में चुपके से देश खेती बाड़ी सौंपने की साजिश रची गई है जिसके खिलाफ पंजाब के किसानों ने अंदोलन शुरू किया जो अब सारे देश का अंदोलन बन गया है परन्तु सत्ता के नशे में चूर मोदी जी ने किसानों की बात नहीं सुनी व किसानों के दिल्ली कूच में किसानों पर तरह तरह के अत्याचार किए  जिससे देश में सरकार के प्रति अविश्वास  बढ़ता  जा रहा है ।
 
इस अवसर पर   जावेद खान , संतोष गुप्ता ने कहा कि अगर भाजपा ने किसानों  की मांदे ना मानी तो देश में अस्थिरता का माहैल पैदा हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी  से सरकार बच नहीं  सकती शिवसेना  देश के किसानों के साथ खड़ी है और आठ तारीख  को  पंजाब  बंद में शिवसेना भाग लेगी इस अवसर पर शिवसेना  नेताओं  की मोदी जी से अपील है कि किसानों  की मांगो को तुरन्त माना जाए वर्ना देश के हालात आप से संभाले नहीं  जाएँगे       
 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply