बड़ी खबर : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को देश भर में ‘भारत बंद’ के मद्देनजर सभी राज्यों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए

नई दिल्ली – केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को देश भर में ‘भारत बंद’ के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए  है।
 केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को निर्देश  जारी कर कहा है कि मंगलवार को किसान संगठनों ने देश भर में भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद को विपक्षी दलों और कई अन्य संगठनों तथा ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि वे बंद के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें तथा कानून व्यवथा की स्थिति बनाए रखें।  राज्य सरकारों का हर संभव प्रयास करने चाहिएं कि कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो और सब जगह शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहे।

इसके अलावा राज्य प्रशासन से यह भी कहा गया है कि वे कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में कोविड के संबंध में जारी राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। इस तरह के सभी उपाय किए जाएं जिससे कि कोविड संबंधी निर्देशों का उल्लंघन न होने पाए। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों तथा सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला है। किसानों ने अपने विरोध को देश भर में पहुंचाने के लिए मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। विपक्षी दल और कई अन्य संगठन तथा ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन करने की घोषणा की है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply