शिक्षा विभाग द्वारा सेकेंडरी ब्लाक के ब्लाक स्तरीय रिसोर्स प्रश्नों की ऑनलाइन 9 से 16 दिसंबर तक 6 दिवसीय वर्कशॉप शुरू

(वर्कशॉप में उपस्थित स्टेट तथा जिला रिसोर्स पर्सन के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह)

मोतीयों की तरह संजोए अक्षर प्रत्येक का ध्यान अपनी ओर करते हैं आकर्षित : हरदीप सिंह डीईओ

मातृभाषा की सेवा का अनोखा अंदाज है सुंदर लिखाई मुहिम : संजय कुमार 

बटाला 10 दिसम्बर (अविनाश शर्मा /संजीव नैयर)  शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के साथ साथ लिखाई सुन्दर करने के लिए सेकेंडरी तथा सुंदर लिखाई मुहिम के अंतर्गत विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय रिसोर्ट्स फसलों की ऑनलाइन प्रशिक्षण मुहिम की शुरूआत माननीय शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व तथा स्टेट कॉर्डिनेटर हरपाल सिंह की उपस्थिति में शुरू की गई ।यह प्रशिक्षण वर्कशॉप 9 से 16 दिसम्बर तक चलेगी ,जिसमें की अध्यापकों को अक्षरों की सही बनावट, लिखने के ढंग ,सही अंतर तथा लगा मात्राओं को बढ़िया ढंग से लगाने के लिए विभिन्न ढंगों का प्रयोग सिखाया जा रहा है इस सुंदर लिखाई मुहिम के लिए पूरे पंजाब भर के अध्यापकों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है। अध्यापक बड़े उत्साह के साथ अपनी सुंदर लिखाई के नमूने भी सांझा कर रहे हैं शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापकों के सुंदर लिखाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोतियों की तरह संजोए हुए अक्षर प्रत्येक का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं इस प्रशिक्षण वर्कशॉप में वरिष्ठ सुंदर लिखाई माहिर संजय कुमार अमृतसर जगदीपक सिंह तथा कश्मीर सिंह बतौर स्टेट रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभा रहे हैं। वरिष्ठ सुंदर लिखाई माहिर संजय कुमार अमृतसर ने सुंदर लिखाई मुहिम को मातृभाषा की सेवा का अनोखा प्रयास  बताते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए 1 गौरवमयी बात है कि इतने बड़े स्तर पर इस मुहिम की विभाग द्वारा शुरुआत की गई है उन्होंने जिला गुरदासपुर के अध्यापकों को सुन्दर लिखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक अध्यापक को इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि इस मुहिम में आने वाले समय में विद्यार्थियों की इकाई सुंदर बनाने के लिए 1मील   पत्थर प्रमाणित होगा इस  इस प्रशिक्षण के बारे जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरदीप सिंह ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल होते हैं तथा विद्यार्थियों की हमेशा कोशिश होती है कि वह अपने अध्यापकों के नक्शे कदम पर चलें।इसी तरह अगर किसी अध्यापक सुन्दर की   लिखाई सुंदर होगी तो विद्यार्थियों की लिखाई भी सुन्दर बनेगी जिला मेंटर पंजाबी गुरदासपुर  सुरिंदर मोहन ने  जानकारी अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 19 शिक्षा ब्लॉकों के बी एम ए पंजाबी के अतिरिक्त प्रत्येक ब्लाक के 22 अध्यापक बतौर ब्लाक रिसोर्स पर्सन ‘सुंदर लिखाई’ इस 6 दिवसीय वर्कशॉप में भाग ले रहे हैं जिला रिसोर्स पर्सन मैडम रणजीत कौर बाजवा भी इस  6 दिवसीय सुंदर लिखाई वर्कशॉप में अपने सुझाव देने के लिए उपस्थित थे।



 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply