एडीसी ने की बीडीपीओ दफ्तर सुजानपुर में विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक

सुजानपुर 13 दिसंबर (अविनाश ) : सुजानपुर ब्लॉक के गांवों में विकास कार्यों को लेकर आज एडीसी डिवॉल्वमेंट सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बीडीपीओ कार्यालय सुजानपुर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गांव के सरपंच ,जिओ जी टीम सदस्य ,पंचायत सेक्रेटरी के साथ बैठक की गई। इससे मौके पर एडीसी डबलमेंट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिलाधीश पठानकोट के दिशा निर्देशों के अनुसार सुजानपुर ब्लॉक के विभिन्न गांव में जो विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं उनको जल्द से जल्द सही ढंग से पूरा करने के लिए यह बैठक की गई है उन्होंने कहा कि इस समय विभिन्न गांव में स्टेडियम का निर्माण ,छप्पड की सफाई, निर्माण, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्य करवाए जा रहे हैं वही उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी प्राइमरी ,मिडिल, हाई स्कूलों, सेकेंडरी स्कूलों में मनरेगा के तहत सरकार की ओर से जरूरी सुविधाएं देने के लिए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं इस संबंधी स्कूल विभाग की ओर से जो  कार्यों की जो लिस्ट  भेजी गई है उसे अप्रूव कर के उसके अनुसार स्कूलों में ग्राउंड लेबलिंग ,टॉयलेट, किचन शेडसेट, बाउंड्री वाल संबंधी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं  उन्होंने इस बैठक में उपस्थित विभाग के कर्मचारियों पंचायत सेक्टरीओं से कहा कि जो भी कार्य विकास के शुरू करवाए गए हैं उन्हें समयबद रूप से पूरा किया जाए तथा कार्य को निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही करवाया जाए तथा गांव के सरपंच इन कार्य में सहयोग करें इस मौके पर बीडीपीओ प्रभदीप सिंह, सरपंच अंजू बाला ,तिलक राज ,एसडीओ सुभाष चंद्र ,सरपंच राजेंद्र सिंह भिल्ला, पंचायत सचिव रमेश कुमार विजय कुमार ,देशराज, प्रताप सिंह जूनियर इंजीनियर, जिओ जी टीम के बलदेव सिंह, गुरबचन सिंह, पंकज भजूरिया ,अश्विनी मन्हास ,निधि, आशु शर्मा, सहायक प्रोग्राम अफसर निम्मी शर्मा,रिशब, सुनील कुमार, जगबीर सिंह ,राजेश सैनी ,पवन कुमार ,सन्नी कुमार ,रंजीत ,गुरविंदर ,सतीश कुमार ,जोवन जीत ,हरप्रीत आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply