केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण देना प्रशंसनीय कदम : कुलविन्द्र कौर

( महिला विंग की जिला प्रधान कुलविन्द्र कौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आईं महिला नेत्रीयों के साथ)

किसान भाईयों की मांगों को लेकर उच्च स्तर पर की जा रही हैं बैठकें, बेहतरीन परिणाम आयेंगे नजर

बटाला/ कादियां-17 दिसंबर (संजीव नैयर/ अविनाश ) : वीरवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुलविन्द्र कौर की अध्यक्षता में जिले के समूह ब्लाकों की एक विशेष बैठक उनके कार्यालय में हुई। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लाकों की प्रधान भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जानकारी देते हुये महिला विंग की जिला प्रधान कुलविन्द्र कौर ने कहा कि भाजपा महिलाओं की हितैषी पार्टी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण किया है। अब विधान सभा चुनावों में महिलाओं को भी 33 प्रतिशत सीटें दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में होने वाले म्यूँसीपल कौंसिल के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिये उनकी पार्टी वचनबद्ध है। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि पंजाब आरम्भ से शूरवीर पैदा करता रहा है। चाहे वह स्तवन्त्रता संग्राम की लड़ाई हो या फिर मुगलों के साथ धर्म युद्ध हो पंजाब के शूरवीरों ने अपनी कुर्बानीयां देकर देश तथा धर्म को बचाने के लिये अहम भूमिका निभाई है।  उन्होंने कहा कि वह ख्ुाद भी एक किसान  की बेटी होने के नाते किसानों की मुशिकलों को भलि भांति समझती हैं तथा उन्हें इस बात का खेद भी है कि इतनी सर्दी होने के बावजूद भी किसानों भाईयों को सडक़ों पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि देश की सरकार किसानों के साथ पूरा पूरा सहयोग करेगी तथा उनकी माँगों को अवश्य प्रवाण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरिन्द्रमोदी द्वारा बीते समय में कुछ ऐतिहासिक निर्णय भी लिये गये हैं जिनका बेहतरीन परिणाम भविष्य में नजर आयेंगे। अगर किसी मुद्दे पर कोई मतभेद सामने आ रहा है तो उसको तुरन्त सुलझाने के लिये उच्च स्तर पर बैठकें की जा रही है तथा जल्दी ही बेहतरीन परिणाम सामने होंगे। इस अवसर पर उनके साथ ममता ठाकुर, ममता गोयल, परमजीत कौर, रमा ठाकुर, सुशमा, सुनीता, दीपिका सहगल, मनजीत कौर, लखविन्द्र कौर, परमजीत कौर, रिंकी नेब, सुमन, दीक्षा आदि उपस्थित थीं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply